Move to Jagran APP

पाकिस्तान के पत्रकार इमरान रियाज खान लौटे अपने घर, पूर्व पीएम इमरान खान पर पुलिस कार्रवाई के बाद से थे लापता

मई में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़कने के दो दिन बाद यूट्यूब पर तीन मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले इमरान रियाज खान को गिरफ्तार किया गया था। रियाज़ खान कथित तौर पर इमरान खान और सेना के मुखर समर्थक थे। डॉन ने सोमवार सुबह सियालकोट पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि इमरान रियाज़ खान मिल गए हैं और अब अपने परिवार के साथ हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 25 Sep 2023 10:25 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पत्रकार इमरान रियाज खान (फोटो सोर्स: यूट्यूब चैनल)
इस्लामाबाद, एजेंसी। यूट्यूब पर तीन मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले विवादास्पद 47 वर्षीय टीवी एंकर और कमेंटेटर को कथित तौर पर मई गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद किया गया था। डॉन ने सोमवार सुबह सियालकोट पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तानी पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार इमरान रियाज खान, जो चार महीने से अधिक समय से लापता थे, मिल गए हैं और "अब अपने परिवार के साथ हैं।"

डॉन ने बताया कि रियाज खान को आखिरी बार गिरफ्तारी के बाद कैंट पुलिस स्टेशन और बाद में सियालकोट जेल ले जाने की जानकारी थी। 15 मई को एक कानून अधिकारी ने लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) को बताया कि पत्रकार को लिखित में शपथ लेने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था। उसके बाद से उनका ठिकाना अज्ञात रहा।

इमरान रियाज खान के अपहरण की मिली थी शिकायत

16 मई को रियाज खान के पिता मुहम्मद रियाज ने सियालकोट सिविल लाइंस पुलिस में पत्रकार के कथित अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने भी सोशल मीडिया पर पुष्टि की, "ऊपरवाले के रहमो करम से, मैं अपने राजकुमार को वापस ले आया हूं।"

इमरान रियाज खान हिरासत का बाद हुए थे लापता 

रियाज खान को अपनी रिपोर्टिंग के ज़रिए लोगों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इमरान को तत्कालीन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार के तहत हिरासत में लिया गया था।

पत्रकार रियाज खान को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। यह पाकिस्तान में हिंसा भड़कने के दो दिन बाद आया था जब इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया था। रियाज़ खान कथित तौर पर इमरान खान और सेना के मुखर समर्थक थे।

आपको मालूम हो कि पाकिस्तान लंबे समय से पत्रकारों के लिए असुरक्षित देश रहा है। हाल के वर्षों में, पाकिस्तानी कार्यकर्ता और पत्रकार तेजी से सरकार और सुरक्षा प्रतिष्ठान के निशाने पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- US: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनकर तैयार, 185 एकड़ में बने मंदिर का इस दिन होगा उद्घाटन

यह भी पढ़ें- Canada फिर हुआ बेनकाब, ट्रूडो और जेलेंस्की की मौजूदगी में संसद में हिटलर के साथ लड़ने वाले सैनिक का हुआ सम्मान