पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं
पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि जब से शहबाज शरीफ सरकार सत्ता में आई है तब से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई पर्दे के पीछे वाली कूटनीति नहीं चल रही है। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 05:05 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआइ। भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत की अफवाहों पर पहली बार आधिकारिक बयान आया है। पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि जब से शहबाज शरीफ सरकार सत्ता में आई है, तब से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई पर्दे के पीछे वाली कूटनीति नहीं चल रही है। इससे पहले दावा किया जाता रहा है कि दोनों देश छिप-छिपकर बातचीत कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के सांसद फैसल जावेद खान द्वारा पूछे जाने के बाद आई कि क्या इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के प्रति अपनी नीति बदल दी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं चल रही है पर्दे के पीछे वाली कूटनीति
पाकिस्तानी संसद में एक प्रश्न के जवाब में विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को कहा कि जब से मौजूदा सरकार सत्ता में आई है, तब से पाकिस्तान और भारत के बीच कोई पर्दे के पीछे वाली कूटनीति नहीं चल रही है। उन्होंने पाकिस्तानी सांसदों से कहा कि इस समय, ऐसी कोई बात नहीं चल रही है। जियो न्यूज के अनुसार, रब्बानी ने यह भी कहा कि पर्दे के पीछे की कूटनीति तभी जरूरी है, जब उसका कोई परिणाम निकले। रब्बानी का यह बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मुख्य न्यायधीश उमर अता बंदियाल को चार-पांच मई में गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण के बाद आया है। हालांकि, हिना रब्बानी खार ने शांति की स्थापना के प्रति पाकिस्तान की उत्सुकता पर बल दिया।