पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इमरान को राहत देने वाले जजों को कहा- 'ब्लैक शीप', कई न्यायाधीशों पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कुछ वर्तमान न्यायाधीशों पर गंभीर आरोप लगाए। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को विभिन्न मामलों में राहत देने के लिए शहबाज ने न्यायाधीशों को ब्लैक शीप कहा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की जनरल काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा कि न्यायपालिका में मौजूद कुछ ब्लैक शीप इमरान को राहत देने पर तुले हैं।
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कुछ वर्तमान न्यायाधीशों पर गंभीर आरोप लगाए। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को विभिन्न मामलों में राहत देने के लिए शहबाज ने न्यायाधीशों को 'ब्लैक शीप' कहा।
शहबाज शरीफ ने जजों पर किया कटाक्ष
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की जनरल काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा कि न्यायपालिका में मौजूद कुछ 'ब्लैक शीप' इमरान को राहत देने पर तुले हैं। वे इमरान नियाजी को 190 अरब पाउंड एवं अन्य मामलों के घोटालों में बचाने पर लगे है। कुछ मामलों में इमरान को कैसे जमानत दी जाए इसकी योजना बनाई जाती है।