Move to Jagran APP

Pakistan News: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर समेत 11 आतंकी मारे गए

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे अशांत लक्की मारवत जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर टीपू और दस अन्य आतंकी मारे गए।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 29 Nov 2022 05:45 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर समेत 10 की मौत
पेशावर, पीटीआइ। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान टीटीपी कमांडर समेत दस आतंकी मारे गए। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और टीटीपी आतंकियों के बीच  मुठभेड़

सूत्र ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे अशांत लक्की मारवत जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर टीपू और दस अन्य आतंकी मारे गए।

सुरक्षा बलों ने टीटीपी लड़ाकों को घेरा

सूत्र ने कहा कि भीषण मुठभेड़ में कुछ सुरक्षा बलों के भी हताहत होने की खबर है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अफगान सीमा से आने वाले टीटीपी लड़ाकों कों सुरक्षा बलों ने घेर लिया था, जिसके बाद गोलीबारी हुई। कथित तौर पर आतंकी पूरी तरह से यूएस नाइट विजन डिवाइसेस (एनवीडी) उपकरण और भारी हथियारों से लैस थे।

यह भी पढ़ें: तहरीक-ए-तालिबान ने पाक सरकार के साथ खत्म किया संघर्षविराम समझौता, देश भर में हमला करने के दिए आदेश

टीटीपी ने पाक सरकार के साथ खत्म किया संघर्षविराम समझौता

स्वतंत्र रिपोर्टों के अनुसार, टीटीपी, जो पूरे पाकिस्तान में शरिया के शासन की मांग करता है, ने पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम समझौते को समाप्त करने की घोषणा की है। टीटीपी ने अपने एक बयान में कहा कि वह मुजाहिदीन (आतंकियों) के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में चल रहे सैन्य अभियान की वजह से यह कदम उठाया है।

2007 में हुई टीटीपी की स्थापना

टीटीपी की स्थापना 2007 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे पाकिस्तान में इस्लाम के अपने सख्त ब्रांड को लागू करना है। टीटीपी को पाकिस्तान तालिबान के रूप में भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: 

रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन वॉर, भारत के खिलाफ नशा और आतंकवाद फैलाने में इनका इस्तेमाल बढ़ा

Fact Check: कर्नल नवजोत सिंह बल की पुरानी फोटो हो रही शेयर, ढाई साल पहले हो चुका है निधन