Move to Jagran APP

पाकिस्तानी तालिबान ने PML-N और PPP के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की दी धमकी

टीटीपी का कहना है कि वे केवल पाकिस्तान में जिहाद चला रहे है और संगठन के निशाने पर पाकिस्तान पर कब्जा करने वाली सुरक्षा एजेंसियां हैं। टीटीपी का कहना है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अभी युवा है और उन्होंने अभी तक युद्ध के हालातों का सामना नहीं किया है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 04 Jan 2023 11:37 PM (IST)
Hero Image
टीटीपी केवल पाकिस्तान में जिहाद चला रहा है।
इस्लामाबाद, पीटीआई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बुधवार को सत्ताधारी गठबंधन के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दी है। टीटीपी केवल पाकिस्तान में "जिहाद" चला रहा है। टीटीपी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के गठबंधन वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को चेतावनी दी है। जिसमें उग्रवादी समूह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अगर ये दोनों दल अपने रुख पर कायम रहे और सेना के गुलाम बने रहे तो उनके प्रमुख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान की सरकार जिहाद चला रही है

टीटीपी का कहना है कि वे केवल पाकिस्तान में "जिहाद" चला रहे है और संगठन के निशाने पर पाकिस्तान पर कब्जा करने वाली सुरक्षा एजेंसियां हैं। टीटीपी का कहना है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अभी युवा है और उन्होंने अभी तक युद्ध के हालातों का सामना नहीं किया है। संगठन का कहना है कि बिलावल ने टीटीपी के खिलाफ लड़ने की बात की है। पिछले काफी समय से उन्होंने किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अमेरिका परस्त हो गए हैं ऐसे में उन्होंने अपना रूख नहीं बदला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिलावल की मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो 2007 में एक आतंकवादी हमले में मारी गई थी। टीटीपी ने धार्मिक राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे टीटीपी के खिलाफ गतिविधियों से दूर रहें।

सत्ताधारी गठबंधन अमेरिका परस्त

टीटीपी द्वारा उपर्युक्त चेतावनी देश के नागरिक-सैन्य नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) के बैनर तले मिलकर, देश में आतंकवाद के लिए "शून्य सहिष्णुता" दिखाने की कसम खाने के कुछ दिनों बाद आई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री शरीफ ने अध्यक्षता की जबकि बिलावल, जिन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ एक नई नीति की वकालत की थी, ने भी भाग लिया।

Video: Imran Khan के 'दुश्‍मन' को शहबाज ने बनाया Pakistan New Army Chief, जानें कौन हैं Gen Asim Muneer

वहीं, टीटीपी का आरोप है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने अमेरिका को खुश करने के लिए अपनी पूरी पार्टी का समर्थन टीटीपी के खिलाफ कर दिया है। जिससे टीटीपी सत्ताधारी गठबंधन पार्टियों को निशाना बनाने की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Fact Check : मुस्लिम शख्स को पीटती महिला के वीडियो का फिल्म पठान से कोई लेना-देना नहीं, वायरल दावा गलत

भारतीय सेना को मिलेंगे कई घातक हथियार, थिएटर कमांड के गठन की तैयारी तेज