Move to Jagran APP

Pakistan: एक और आडियो लीक विवाद में फंसे पाकिस्तान के पीएम शहबाज, पहले भी हो चुका है वायरल

अमेरिकी साइफर (जासूसी साफ्टवेयर) को लेकर जारी विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक और आडियो लीक हुआ है। शहबाज का दूसरा आडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर सामने आया। कुछ दिनों पहले भी शहबाज का एक आडियो लीक काफी चर्चा में रहा था

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 08:15 PM (IST)
Hero Image
पाक पीएम शहबाज शरीफ एक और आडियो लीक विवाद में फंसे। (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, एएनआइ। अमेरिकी साइफर (जासूसी साफ्टवेयर) को लेकर जारी विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक और आडियो लीक हुआ है। शहबाज का दूसरा आडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर सामने आया। कुछ दिनों पहले भी शहबाज का एक आडियो लीक काफी चर्चा में रहा था, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। द न्यूज इंटरनेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नए आडियो में प्रधानमंत्री शहबाज एक अज्ञात व्यक्ति के साथ सत्ताधारी गठबंधन से किसी को विशेष सहायक के तौर पर नियुक्त करने के संबंध में बात कर रहे हैं। अज्ञात व्यक्ति ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को प्रधानमंत्री के प्रमुख सहयोगी का पद देने के लिए कहा।

नया आडियो आया सामने

लीक आडियो के अनुसार पीएम शहबाज ने कहा, 'नहीं, यह सही नहीं है। बिलावल भुट्टो ने मुझसे इस बारे में बात की थी।' तभी एक और अज्ञात ने कहा, 'हमें जफर महमूद और जहानजेब साहिब को भी समायोजित करना है। मैं तुम्हें आज अंतिम संख्या बता दूंगा।'

पहले भी हुआ था आडिवो लीक

इससे पहले पीएम शहबाज का एक आडियो लीक काफी चर्चा में रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी भतीजी व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटी मरयम नवाज अपने दामाद की फैक्ट्री के लिए भारत से उपकरण मंगाने में मदद मांग रही थीं।

इमरान खान ने उठाया था सवाल

पूर्व पाक पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने इससे पहले कहा कि पाक पीएम का आडियो लीक राष्ट्रीय सुरक्षा का एक गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने पीएम कार्यालय और उनकी घर की पूरी सुरक्षा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा की गोपनीयता विश्व स्तर पर उजागर हो गई है।

यह भी पढ़ें- दो नए आडियो टेप ने बढ़ाई इमरान खान की परेशानियां, सरकार ने लगाया वोट खरीदने का एक आरोप

यह भी पढ़ें- आडियो लीक से सहमी पाकिस्‍तान की शहबाज सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पीएम आफिस में बैन हुई कई चीजें