Move to Jagran APP

Bhagat Singh Death Anniversary: पाकिस्तान में भगत सिंह की याद में कार्यक्रम के लिए याचिका दायर

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष राशिद कुरैशी ने प्रांतीय सरकार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दिए जाने पर लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। पंजाब सरकार ने कहा कि कोरोना के चलते कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 09:40 AM (IST)
Hero Image
Bhagat Singh Death Anniversary: पाकिस्तान में भगत सिंह की याद में कार्यक्रम के लिए याचिका दायर
लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान की एक अदालत में गुरुवार को याचिका दायर कर आग्रह किया गया कि आगामी 23 मार्च को स्वतंत्रता सेनानियों-भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की 90वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार को निर्देश दिया जाना चाहिए।

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष राशिद कुरैशी ने प्रांतीय सरकार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दिए जाने पर लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। पंजाब सरकार ने कहा कि कोरोना के चलते कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती।

सांडर्स हत्याकांड में ब्रिटिश हुकूमत ने लाहौर में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 को फांसी दे दी थी। कुरैशी ने अदालत में याचिका दायर कर तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां के शादमान चौक पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी है।

कुरैशी ने कार्यक्रम में कड़ी सिक्योरिटी की भी मांग की है। वहीं, उनके द्वारा अदालत को भरोसा दिलाया है कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन होगा। कुरैशी ने आगे कहा कि सरकार को ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए, कार्यक्रम रद न करने से सीमा पर शांति का संदेश जाएगा। इस याचिका में उन्होंने पंजाब सरकार, पंजाब के चीफ सेक्रेटरी, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और लाहौर पुलिस चीफ से जवाब मांगा है।