Pakistan: इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर PTI ने की भूख हड़ताल, पार्टी के साथ हो रहे अन्याय पर जताया विरोध
पीटीआई के केंद्रीय कार्यालय पर छापेमारी के एक दिन बाद पार्टी नेताओं ने मंगलवार को संसद भवन के बाहर सांकेतिक भूख हड़ताल की और पार्टी के संस्थापक इमरान खान को जेल से रिहा करने की मांग की। यह विरोध प्रदर्शन पीटीआई के सूचना सचिव रऊफ हसन को पुलिस और संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा पार्टी कार्यालय पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद किया गया।
एएनआई, इस्लामाबाद। परेशानियों से जूझ रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने मंगलवार को पार्टी नेता इमरान खान और अन्य जेल में बंद पार्टी सदस्यों की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर भूख हड़ताल की। पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज ने इसकी जानकारी दी।
पीटीआई प्रमुख गौहर खान ने कहा कि पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ हड़ताल रोजाना रात 8 बजे तक की जाएगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन अधिकारियों द्वारा राजधानी में पीटीआई के कार्यालय पर छापा मारने और उसके सूचना सचिव रऊफ हसन को गिरफ्तार करने के साथ ही कार्यालय को सील करने को लेकर था।