Move to Jagran APP

Pakistan: पाकिस्तान की बेहतरी के लिए सेना प्रमुख से बात करने को तैयार- इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि वह देश की भलाई के लिए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। एआरवाई न्यूज ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 04 Mar 2023 07:27 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान की बेहतरी के लिए सेना प्रमुख से बात करने को तैयार
इस्लामाबाद (पाकिस्तान), एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि वह देश की भलाई के लिए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। एआरवाई न्यूज ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

जमां पार्क स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में इमरान खान ने कहा कि वह किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और वह सत्ता प्रतिष्ठान से नहीं लड़ रहे हैं लेकिन अगर कोई बात करने को तैयार नहीं है तो वह कुछ नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचारों के आरोपों को साबित करने की चुनौती दी। उन्होंने सेना प्रमुख से उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के किसी भी मामले का पता लगाने को कहा। एआरवाई न्यूज ने बताया कि उन्होंने आरोप लगाया कि कमर जावेद बाजवा ने उसकी पीठ में छुरा घोंपा है और उसे कोर्ट मार्शल का सामना करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद बिन सलमान अभी भी उनके संपर्क में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी जान को खतरे के संबंध में एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया है जो विदेश में मौजूद है।

पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

डॉन के अनुसार, वारंट जारी होने के कुछ ही घंटे पहले, खान ने दो अन्य मामलों में जमानत हासिल की, जो निषिद्ध धन और आतंकवाद से संबंधित थे, क्योंकि वह बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर में अदालतों में पेश हुए थे।

बता दें कि पीटीआई प्रमुख को चार अलग-अलग मामलों में इस्लामाबाद की अदालतों में पेश होना था।

खान को आज तोशखाना मामले में अभ्यारोपित किया जाना तय था, लेकिन उनके वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें सुनवाई से छूट दी जाए क्योंकि उन्हें कई अन्य अदालतों में पेश होना है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले दो बार उनके अभियोग को टाला गया था।

पाकिस्तान के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने सुनवाई 7 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

झटका लगने के तुरंत बाद इमरान खान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे, जिसने उन्हें हत्या के प्रयास के मामले में 9 मार्च तक के लिए अग्रिम जमानत दे दी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने हाल ही में तोशखाना मामले में पीटीआई प्रमुख को 9 मार्च को तलब किया था।

पीटीआई के अध्यक्ष को 9 मार्च को दोपहर 2:30 बजे भ्रष्टाचार विरोधी प्रहरी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खान को भेजे गए अपने नोटिस में, भ्रष्टाचार-रोधी निकाय ने लिखा कि सक्षम प्राधिकारी ने NAO, 1999 के प्रावधानों के तहत आरोपी व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से किए गए अपराध का संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें- 'सत्ता परिवर्तन के षड्यंत्र की भारी कीमत चुका रहे हैं पाकिस्तानी', इमरान खान बोले- नई ऊंचाई तक पहुंचेगी महंगाई

यह भी पढ़ें- PAK Crisis: चीन के कर्ज से 'बदहाल पाकिस्तान' को मिली फौरी राहत, वित्त मंत्री को उम्मीद- देश नहीं होगा दिवालिया