कश्मीर पर विलाप कर रहे पाक की असलियत फिर सामने आई; बलूच महिला, 4 बच्चों को किया अगवा
चीन और पाक वायु सेना ने चीन के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में संयुक्त युद्धाभ्यास किया। इस युद्धाभ्यास का मकसद प्रशिक्षण के मानकों में सुधार लाना था। 50 लड़ाकू विमान अभ्यास में शामिल हुए।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Sun, 08 Sep 2019 07:19 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान कश्मीर को लेकर दुनिया भर में विलाप कर रहा और खुद उसकी सेना बलूचिस्तान में लोगों का उत्पीड़न कर रही है। पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में कलात जिले में एक बस से एक महिला और उसके चार बच्चों को अगवा कर लिया।
बलूच रिपब्लिक पार्टी के प्रवक्ता शेर मोहम्मद बुगती ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी सेना ने कलात जिले के मुंगचार इलाके में एक यात्री बस से एक महिला और उसके चार बच्चों का अपहरण कर लिया।' महिला की पहचान सलीमा बंगुलजई के रूप में हुई है।छात्रों ने स्कूल भवन फूंका
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाठ नहीं याद करने पर शिक्षक की पिटाई से अपने एक सहपाठी की मौत हो जाने पर नाराज छात्रों ने स्कूल भवन में आग लगा दी। घटना लाहौर के गुलशन ए रवि इलाके के अमेरिकन लीसेटफ स्कूल की है। पुलिस के अनुसार शिक्षक मुहम्मद कामरान ने पाठ नहीं याद करने पर बच्चे को बार बार घूसा मारा और उसके सिर को दीवार दे मारा था। पुलिस ने आग लगाने की घटना के सिलसिले में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है।
चीन-पाक वायुसेना का युद्धाभ्यास
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक चीन और पाकिस्तान वायु सेना ने चीन के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में संयुक्त युद्धाभ्यास किया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि इस सालाना युद्धाभ्यास का मकसद प्रशिक्षण के मानकों में सुधार लाना था। दोनों तरफ से 50 लड़ाकू विमान इस अभ्यास में शामिल हुए।