पाकिस्तान में रिकॉर्ड स्तर पर प्रदूषण, लाहौर में AQI 1100 के पार; लॉकडाउन लगाने की तैयारी
पाकिस्तान के लौहार में वायु प्रदूषण के कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं। नौबत अब पूर्ण लॉकडाउन की आ चुकी है। बताया जा रहा है कि लोगों को खांसी और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। लोगों से फेस मास्क पहनने की अपील की जा रही है। लाहौर में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 1100 से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
एजेंसी, लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में रिकॉर्ड वायु प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर लोग मास्क पहनने और स्मॉग से संबंधित अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने में विफल रहे तो पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा लाहौर
लाहौर बुधवार की सुबह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 1,100 से अधिक रिकॉर्ड किया गया। गंभीर प्रदूषण से निपटने के लिए स्मॉग वार रूम स्थापित किया गया है। सरकार ने कहा कि वह कृत्रिम वर्षा कराने के तरीकों पर भी विचार कर रही है।
खांसी और आंखों में जलन की शिकायत
डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर लोग खांसी और आंखों में जलन की शिकायत लेकर आ रहे हैं। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सलमान काजमी ने कहा कि एक सप्ताह में अस्पतालों और क्लीनिकों में सांस की बीमारियों से पीड़ित हजारों मरीजों का इलाज किया गया। लोगों को बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनना चाहिए। पिछले महीने से शहर में ऐसे हालात बने हैं।लोगों से फेस मास्क पहनने की अपील
पंजाब प्रांत की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने शहर में पूर्ण लॉकडाउन से बचने के लिए लोगों से फेस मास्क पहनने की अपील की है। लाहौर में पहले ही कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मोटर चालित रिक्शा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और मैरिज हाल को रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है।ये भी पढ़ें: