पाक मंत्री हिना खार ने अमेरिका के लिए चीनी संबंधों को नजरअंदाज करने को लेकर दी थी चेतावनी : रिपोर्ट
अमेरिका का यह गोपनीय दस्तावेज उजागर करता है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते खींचतान से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के सांसद किस तरह के उपाय अपना रहे हैं। इसमें जो बाइडन की ओर से सामना की जाने वाली चुनौतियों के संबंध में भी पता चलता-
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 01 May 2023 11:06 PM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान विदेश मामलों की राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने अमेरिका से संबंधों को सौहार्द्र बनाने के लिए चीन से संबंधों को नजरअंदाज किए जाने को लेकर चेतावनी दी थी। यह जानकारी लीक अमेरिकी खुफिया दस्तावेज में सामने आया है।
क्या कहा गया रिपोर्ट में
रिपोर्ट में कहा गया है कि हिना खार ने मार्च में दलील देते हुए कहा था कि उनका देश चीन और अमेरिका के बीच संबंधों में बीच का रास्ता बरकरार रखने के लिए प्रयास नहीं कर रहा है। अमेरिका का यह गोपनीय दस्तावेज उजागर करता है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते खींचतान से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के सांसद किस तरह के उपाय अपना रहे हैं। इसमें जो बाइडन की ओर से सामना की जाने वाली चुनौतियों के संबंध में भी पता चलता है।