Move to Jagran APP

पाकिस्तान की सीनेट में इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी की रिहाई का प्रस्ताव पेश; अदियाला जेल में कैद हैं पूर्व PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया। इसमें जेल में बंद इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगियों शाह महमूद कुरैशी व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग की गई। पार्टी सीनेटर फलक नाज चितराली ने प्रस्ताव पेश कर पीटीआई पार्टी नेताओं की रिहाई की मांग की और आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में दोषी ठहराया गया।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 06 Mar 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी ने सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया। इसमें जेल में बंद इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगियों शाह महमूद कुरैशी व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग की गई। इस दौरान पार्टी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध ने देश की प्रतिष्ठा और अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया है।

PTI नेताओं की रिहाई की मांग

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) संस्थापक इमरान खान (71) और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (67) विभिन्न मामलों में रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में बंद हैं। पार्टी सीनेटर फलक नाज चितराली ने प्रस्ताव पेश कर पीटीआई पार्टी नेताओं की रिहाई की मांग की और आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में दोषी ठहराया गया।

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के आम चुनावों में नहीं हुई कोई गड़बड़ी', सेना के शीर्ष अधिकारी ने सभी आरोपों का किया खंडन

प्रस्ताव में पीटीआई दिग्गज डा. यास्मीन राशिद, खान की पत्नी बुशरा बीबी समेत अन्य महिला नेताओं व पत्रकारों की रिहाई का आह्वान किया गया। पार्टी ने इसी प्रकार का प्रस्ताव मंगलवार को नेशनल असेंबली में पेश किया था।

यह भी पढ़ें: 9 मई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन हो, बिलावल भुट्टो ने इमरान खान की पार्टी की मांग का किया समर्थन