'आने वाली नस्लें दोनों सरकारों को...' भारत से रिश्ते सुधारने के लिए बेचैन हुआ PAK, बिलावल भुट्टो ने क्या कहा?
S jaishankar In Pakistan शहबाज सरकार की पूरी कोशिश है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बैठक हो। वहीं भारत ने दो टूक कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर नकेल नहीं कसता तब कोई बातचीत नहीं होगी। भारत के साथ बातचीत के लिए शहबाज सरकार की बेचैनी का पता बिलावल भुट्टो एक बयान से चलता है। पढ़ें उन्होंने क्या कहा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। S Jaishankar In Pakistan। विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार दोपहर इस्लामाबाद पहुंचे। इसके बाद जयशंकर की रात को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से एससीओ प्रतिनिधियों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान भेंट हुई। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बहुत संक्षिप्त बातचीत की।
भारत ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि जयशंकर की यात्रा पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने के उद्देश्य से नहीं है। इसके बावजूद पूर्व पीएम और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के मुखिया नवाज शरीफ, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए बातचीत शुरू करने की बात कही है।
भारत के साथ बातचीत के लिए बेचैन हुआ पाकिस्तान
शहबाज सरकार की पूरी कोशिश है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बैठक हो। वहीं, भारत ने दो टूक कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर नकेल नहीं कसता, तब कोई बातचीत नहीं होगी। भारत के साथ बातचीत के लिए शहबाज सरकार की बेचैनी का पता बिलावल भुट्टो एक बयान से चलता है।
उन्होंने कहा कि दोनों देश बातचीत करें वरना आने वाली नस्लें दोनों सरकारों को माफ नहीं करेंगी। बता दें कि बिलावल भुट्टो की पार्टी शहबाज सरकार के साथ गठबंधन में है।
बिलावल भुट्टो के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी कहा है कि भारत जब चाहेगा तब हम बातचीत की टेबल पर आने के लिए तैयार हैं।