Move to Jagran APP

Sarabjit Singh: पाकिस्तान पुलिस अधिकारी का दावा, सरबजीत की हत्या करने वाला तांबा अभी जिंदा

एक नाटकीय घटनाक्रम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि मौत के सजायाफ्ता भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में हत्या करने वाला आमिर सरफराज तांबा अभी जिंदा है। लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आपरेशंस) सैयद अली रजा ने डान अखबार को बताया कि तांबा अभी मरा नहीं है हालांकि वह गंभीर रूप से घायल है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 16 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आपरेशंस) सैयद अली रजा ने डान अखबार को बताया कि तांबा अभी मरा नहीं है।
पीटीआई, लाहौर। एक नाटकीय घटनाक्रम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि मौत के सजायाफ्ता भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में हत्या करने वाला आमिर सरफराज तांबा अभी जिंदा है।

लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आपरेशंस) सैयद अली रजा ने डान अखबार को बताया कि तांबा अभी मरा नहीं है, हालांकि वह गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अगर तांबा जीवित है तो उसे उपचार के लिए कहां स्थानांतरित किया गया है। उधर, एसएसपी के बयान के बारे में जब लाहौर पुलिस के प्रवक्ता फरहान शाह से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यहां बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के करीबी सहयोगी तांबा पर रविवार दोपहर करीब पौने एक बजे लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में उसके घर पर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया था और उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था।

उधर, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने तांबा की हत्या में भारत का हाथ होने से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अतीत में यहां हुई कुछ हत्या की घटनाओं में भारत सीधे तौर पर शामिल था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।