आर्थिक मार झेल रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब दे सकता है 5 अरब डॉलर की मदद, क्राउन प्रिंस ने की घोषणा
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तान में गल्फ किंगडम के निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने और देश के केंद्रीय बैंक में अपनी जमा राशि को बढ़ाकर 5 अरब डॉलर करने का अध्ययन करें।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 10 Jan 2023 04:52 PM (IST)
इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है। कंगाली के हालात से जूझ रहा पाकिस्तान दूसरे देशों से मदद लेता रहता है, जिसमें वह चीन और सऊदी अरब के आगे हाथ फैलाता है। देश में बनी हुई बदहाली की स्थिति को ठीक करने के लिए पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पिछले दिनों सऊदी अरब पहुंचे थे। अब उनकी यात्रा के पीछे की मंशा स्पष्ट हो रही है या कहें की उनकी यात्रा सफल होती हुई नजर आ रही है। क्योंकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सऊदी सरकार पाकिस्तान को 5 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद दे सकती है।
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का निर्देश
एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तान में गल्फ किंगडम के निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने और देश के केंद्रीय बैंक में अपनी जमा राशि को बढ़ाकर 5 अरब डॉलर करने का अध्ययन करें। बता दें कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (जुलाई-अक्टूबर) में मुद्रास्फीति के 21-23 प्रतिशत के बीच उच्च रहने और देश के राजकोषीय घाटे के 115 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के अनुमान के साथ पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति गंभीर विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहा है।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने जानकारी
राज्य द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया, 'क्राउन प्रिंस ने सिस्टर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में सऊदी अरब के निवेश को बढ़ाने का अध्ययन करने का निर्देश दिया है, जिसकी घोषणा पिछले साल 25 अगस्त को 10 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंचने के लिए की गई थी।' इसमें आगे कहा गया है कि प्रिंस मोहम्मद ने सऊदी विकास कोष (एसडीएफ) को पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पक्ष में खाड़ी साम्राज्य द्वारा प्रदान की गई जमा राशि को बढ़ाने का अध्ययन करने का निर्देश दिया है, जिसे पहले 2 दिसंबर, 2022 को बढ़ाकर 5 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था। यह क्राउन प्रिंस और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के बीच मौजूदा संचार के ढांचे के भीतर आया है।सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की सऊदी अरब यात्रा
आपको बता दें कि यह विकास पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के सऊदी अरब की अपनी सप्ताह भर की यात्रा के समापन के दौरान हुआ है, जिसमें उन्होंने क्राउन प्रिंस के साथ बैठक की और दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। पाकिस्तानी अखबार डॉन अखबार ने बताया कि 2021 में, स्टेट ऑफ बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने SDF के साथ 3 बिलियन अमरीकी डालर प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे केंद्रीय बैंक के खाते में रखा जाएगा, जिसका उद्देश्य इसके विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार करना होगा।
यह भी पढ़ें- नई सौ बीमारियों में 70 फीसद जानवरों से आ रही, पेट्स से भी हो रही जूनोटिक बीमारियां