पाकिस्तानी एयरलाइंस का दूसरा फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में गायब, होटल के कमरे की ली गई तलाशी
पाकिस्तान की बदहाल स्थिति को देखते हुए वहां से लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) का एक और फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में लापता हो गया। वह पाकिस्तान वापसी वाली फ्लाइट में अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा। यह हफ्तेभर में दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले सोमवार को पीआइए की केबिन क्रू मरियम रजा टोरंटो पहुंचने के बाद अपने होटल से गायब हो गई थीं।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की बदहाल स्थिति को देखते हुए वहां से लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) का एक और फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में लापता हो गया। वह पाकिस्तान वापसी वाली फ्लाइट में अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा। यह हफ्तेभर में दूसरा ऐसा मामला है।
होटल से लापता हुई थी पीआइए की केबिन क्रू
इससे पहले सोमवार को पीआइए की केबिन क्रू मरियम रजा टोरंटो पहुंचने के बाद अपने होटल से गायब हो गई थीं। उन्होंने होटल रूम में एक नोट छोड़ा था, जिसमें पीआइए को धन्यवाद कहा था। ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे उनका उद्देश्य कनाडा की नागरिकता प्राप्त करना है।
ड्यूटी पर नहीं लौटा फ्लाइट अटेंडेंट
पीआइए का फ्लाइट अटेंडेंट जिब्रान बलूच गुरुवार को पीके-782 नंबर की फ्लाइट से टोरंटो पहुंचा, लेकिन वापसी की उड़ान में अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा। पीआइए कर्मचारियों की ओर से उसके होटल के कमरे की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके गायब होने की बात पता चली। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि की है।यह भी पढ़ेंः Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में PTI ने तीसरी बार बनाई सरकार, अली अमीन गंडापुर चुने गए नए मुख्यमंत्री