Pakistan: शहबाज शरीफ और अधिकारी की बातचीत का आडियो वायरल, आरोपों के घेरे में प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और एक सरकारी अधिकारी के बीच कथित बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री पर अपने रिश्तेदारों को मदद करने का आरोप लगा है। PTI नेता फवाद चौधरी ने कल अपने ट्विटर अकाउंट पर शहबाज शरीफ की बातचीत का आडियो शेयर किया।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 25 Sep 2022 10:18 AM (IST)
इस्लामाबाद, ANI: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और एक सरकारी अधिकारी के बीच कथित बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद, प्रधानमंत्री पर अपने रिश्तेदारों को मदद करने का आरोप लगा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी ने कल अपने ट्विटर अकाउंट पर शहबाज शरीफ की बातचीत का आडियो शेयर किया। उन्होंने दावा किया कि यह आडियो क्लिप से साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री के लिए अपने परिवार के व्यावसायिक हित सबसे ऊपर है और वह इसे राज्य के हितों से पहले तवज्जों देते हैं।
रिश्तेदारों को मदद करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, आडियो क्लिप में कथित तौर पर शहबाज शरीफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मरियम नवाज शरीफ ने उन्हें, भारत से बिजली संयंत्र के मशीनरी खरीदने के लिए अपने दामाद राहील को नियुक्त करने को कहा। स्थानीय अखबार Dawn के अनुसार, आडियो क्लिप में अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अगर हम ऐसा करते हैं, तो जब यह मामला ECC और कैबिनेट में जाएगा, तो हमें काफी आलोचना का सामना करना पड़ेगा।' इसके बाद, प्रधानमंत्री ने वायरल आडियो में कहा, 'दामाद मरियम नवाज को बहुत प्रिय है। उसे इस बारे में अच्छे से बताएं और फिर मैं उससे बात करूंगा।"