Move to Jagran APP

Sheikhupura Train Accident: पाकिस्तान के शेखपुरा में भीषण रेल हादसा, 20 लोग घायल, पांच गंभीर रूप से जख्मी

Sheikhupura Train Accident पाकिस्तान के शेखपुरा जिले में एक रेल हादसा हो गया है। यह दुर्घटना तब हुई जब मियांवाली जाने वाली एक यात्री ट्रेन मुख्य रेलवे लाइन पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। पुलिस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पांच पीड़ित गंभीर रूप से घायल हैं।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 24 Sep 2023 02:45 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के शेखपुरा में हुए ट्रेन हादसे में 20 लोग घायल।(फोटो सोर्स: जागरण)
शेखपुरा, एएनआई। पाकिस्तान के शेखपुरा जिले (Sheikhupura train accident) में रविवार को किला सत्तार शाह के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस ट्रेन हादसे में 20 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब मियांवाली जाने वाली एक यात्री ट्रेन मुख्य रेलवे लाइन पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।

पुलिस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में  महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पांच पीड़ित गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 

ट्रेन ड्राइवर समेत चार अधिकारी निलंबित 

रेलवे के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ट्रेन ड्राइवर इमरान सरवर और उनके सहायक मुहम्मद बिलाल समेत चार रेलवे अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, उप प्रधान अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन किया गया है, जो 24 घंटे में घटना पर अपनी रिपोर्ट देगा।

इस रेल हादसे पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हजारा एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 34 लोगों ने गंवाई थी जान

इससे पहले 6 अगस्त को  कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां नवाब शाह के पास पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद पाकिस्तान रेलवे ने भी भीषण ट्रेन दुर्घटना के सिलसिले में छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। पाकिस्तान में कई किसी रेल संचालित हैं, जो काफी पुरानी है। यह सभी ट्रेनें खतरनाक और असुरक्षित हैं।  

यह भी पढ़ें: Pakistan में चुनाव की तारीखों पर संशय खत्म, EC ने की घोषणा 'जनवरी 2024 में होंगे इलेक्शन'