शहबाज के प्रधानमंत्री बनने की अटकलें तेज, नवाज शरीफ का खत्म होगा राजनीतिक करियर? मरियम ने बता दी पिता की भूमिका
पाकिस्तान में आम चुनाव खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। अगला पीएम कौन होगा इसपर भी स्थिति साफ नहीं है। नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की रूपरेखा लगभग तैयार होने के बीच एन वक्त पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएमएल एन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है।
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। अगला पीएम कौन होगा इसपर भी स्थिति साफ नहीं है। नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की रूपरेखा लगभग तैयार होने के बीच एन वक्त पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएमएल एन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शहबाज शरीफ के पीएम बनते ही बड़े भाई नवाज शरीफ के राजनीतिक करियर का अंत हो जाएगा।
शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद
दरअसल, पिछले हफ्ते चुनावों के आए नतीजों में त्रिशंकु संसद बनने के बाद शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है। नवाज-शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएलएन का अन्य पार्टियों के साथ लगभग गठबंधन हो चुका है।गठबंधन में छह पार्टियां शामिल
इस गठबंधन में छह पार्टियां शामिल हैं, जिसमें बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी भी शामिल है। बता दें कि पाकिस्तान के तीनों प्रमुख दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में से किसी को भी चुनावों में बहुमत नहीं मिला है।
सेना शहबाज के साथ काम करने में अधिक सहज
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के शक्तिशाली सेना नेतृत्व ने शहबाज शरीफ के नाम को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया है। सेना नवाज की तुलना में शहबाज के साथ काम करने में अधिक सहज है।