Move to Jagran APP

Pakistan के डेरा इस्माइल खान में हुआ आतंकवादी हमला, पुलिस चेक पोस्ट को बनाया निशाना; एक पुलिसकर्मी घायल

Pakistan News पाकिस्तान के डेरा स्माइल खान में आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाया गया। इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आ रही है। एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:27 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के डेरा स्माइल खान में हुआ आतंकवादी हमला (प्रतिकात्मक फोटो)
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के डेरा स्माइल खान में आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाया गया। इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आ रही है। एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान में टैंक के गुल इमाम इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाया. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कर्मी की पहचान वहीद गुल के रूप में हुई जो आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गया।

शुक्रवार को भी हुआ था आतंकवादी हमला

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के ग्वादर में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज ने सेना के मीडिया विंग का हवाला देते हुए बताया था।

शुक्रवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा काफिले पर उस समय हमला किया जब वह ग्वादर जिले में पसनी से ओरमारा की ओर जा रहे थे। आईएसपीआर के मुताबिक,  पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश में आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं- अंतरिम विदेश मंत्री

पाकिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने सुरक्षा काफिले पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।  सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए जिलानी ने कहा, "हमारे सैनिकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले में हमारे 14 बहादुर बेटों की शहादत हुई।"

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऐसे कृत्य पूरी तरह से निंदनीय हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शहीद और घायलों के परिवारों के साथ हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ दृढ़ है।"

यह भी पढ़ें- Pakistan: कूड़े के ढेर में मिले तीन शिशुओं के शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा; जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें- Pakistan: UN ने पाकिस्तान से निर्वासित हो रही महिलाओं और बच्चों को लेकर जताई चिंता, परिवारों की सुरक्षा का किया आह्वान