Terrorist attacks in Balochistan: दो आतंकी हमले में 10 पाकिस्तानी जवानों की मौत
Terrorist attacks in Balochistan बलूचिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी जिले में हुए आतंकी हमले में 10 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई है।
By TaniskEdited By: Updated: Sun, 28 Jul 2019 12:00 AM (IST)
कराची, एजेंसी। बलूचिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी जिले में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में एक अधिकारी सहित पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के दस जवान मारे गए है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पहली घटना में, उत्तरी वजीरिस्तान जिले के गुरबाज इलाके के पास पेट्रोलिंग पार्टी पर अफगान सीमा के आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के छह जवान मारे गए। इस हमले में मारे गए सैनिकों में हवलदार खालिद, सिपाही नावेद, सिपाही बचल, सिपाही अली रजा, सिपाही मोहम्मद बाबर और सिपाही अहसान शामिल हैं।
दूसरी घटना में, सेना के चार जवान मारे गए, जब फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) बलूचिस्तान के सैनिकों की टुकड़ी पर हशब और तुर्बत के बीच तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने इसकी जानकारी दी। बलूचिस्तान में हमले में मारे गए जवानों में कैप्टन आकिब, सिपाही नादिर, सिपाही आतिफ अल्ताफ और सिपाही हफीजुल्लाह शामिल हैं।
गफूर ने कहा- बलूचिस्तान को अस्थिर करने का प्रयास
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यह क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान का बलिदान है।' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके मारे गए सैनिकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। तालिबानी गुटों और जिहादी समूहों की मौजूदगी के चलते बलूचिस्तान पाकिस्तान में सबसे अधिक हिंसा वाले क्षेत्रों में से एक है।अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यह क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान का बलिदान है।' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके मारे गए सैनिकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। तालिबानी गुटों और जिहादी समूहों की मौजूदगी के चलते बलूचिस्तान पाकिस्तान में सबसे अधिक हिंसा वाले क्षेत्रों में से एक है।अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप