पाकिस्तानी सेना को आतंकियों ने फिर बनाया निशाना, मुठभेड़ में एक कमांडो और 6 आतंकवादियों की मौत
Pakistan आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान अब इसी की समस्या से जूझता नजर आ रहा है। कलात में सेना की चौकी को निशाना बनाए जाने के बाद अब खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पाकिस्तानी सेना के एक कमांडो और छह आतंकवादियों की मौत हुई है। इलाके से भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाक के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
इसमें एक पाकिस्तानी सेना के कमांडो और छह आतंकवादी मारे गए। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी के लूर मौदान इलाके में हुई। इस घटना में पाकिस्तानी सेना के एक कमांडो की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को मार गिराया।
इलाके में सक्रिय है टीटीपी
सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इलाके से भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस इलाके में सक्रिय है और उसने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। पाकिस्तानी सरकार ने बार-बार टीटीपी पर अफगानिस्तान में स्थित पनाहगाहों से काम करने का आरोप लगाया है।2021 में तालिबान द्वारा काबुल में सरकार पर कब्ज़ा करने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में तेज़ी आई है, जिससे इस्लामाबाद में यह उम्मीदें धराशायी हो गई हैं कि अफगानिस्तान में एक दोस्ताना सरकार उग्रवाद से निपटने में मदद करेगी।
2007 में बना था आतंकी संगठन
पीटीआई के अनुसार टीटीपी की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक छत्र समूह के रूप में की गई थी। पाकिस्तानी सरकार ने आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित संगठन को 'फितना अल-खवारिज' घोषित किया है, जो पहले के इस्लामी इतिहास में हिंसा में शामिल एक समूह का संदर्भ है।कलात में भी आतंकी हमला
इससे पहले पाकिस्तान में कलात के जोहान इलाके में एक पहाड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 18 घायल हो गए। पाकिस्तानी आर्मी की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार शुक्रवार रात शाह मर्दान के पास सुरक्षा चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे छह आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। भीषण गोलीबारी के दौरान सात सैनिक भी मारे गए।