Pakistan: कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, पांच आंतकी ढेर; टीटीपी ने ली हमले की जिम्मेदारी, 10 लोग घायल
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में शुक्रवार देर शाम पुलिस मुख्यालय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। कुछ देर तक वहां मौजूद पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए कि गोलियों की बौछार कहां से हो रही है। कुछ लोग इन गोलियों के शिकार भी हो गए। File Photo
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 18 Feb 2023 12:13 AM (IST)
कराची, एपी। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में शुक्रवार देर शाम पुलिस मुख्यालय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। कुछ देर तक वहां मौजूद पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए कि गोलियों की बौछार कहां से हो रही है। कुछ लोग इन गोलियों के शिकार भी हो गए। लेकिन जल्द ही आतंकी हमले से आशंकित जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी फायरिंग करने लगे।
हमले में पांच लोगों की मौत
बता दें कि चार घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए। वहीं, हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। शहर के मध्य स्थित पुलिस मुख्यालय में शाम करीब सात बजे आठ से दस आतंकी के घुसे थे।
पुलिस की वर्दी में घुसे आतंकी
पुलिस की वर्दी में दो आतंकी मुख्य द्वार से घुसे जबकि बाकी के पीछे से आए। पांच मंजिलों वाले मुख्यालय भवन में घुसते ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर कई धमाके किए। कराची के पुलिस प्रमुख जावेद आलम ओधो ने आतंकी हमले की पुष्टि की है। बताया कि कुछ ही देर में पुलिस और अर्धसैनिकों बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।इसी महीने पेशावर में मस्जिद पर हुआ था हमला
इसके बाद, पूरे इलाके को घेर लिया गया और मुख्यालय के नजदीक की सड़कों का यातायात रोक दिया गया। पाकिस्तान में टीटीपी के नवंबर 2022 में युद्धविराम खत्म करने के बाद से लगातार हमले हो रहे हैं। इसी महीने पेशावर की पुलिस लाइन में स्थित मस्जिद पर आत्मघाती हमला कर टीटीपी ने करीब एक सौ पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को मार डाला था।
यह भी पढ़ें: आधुनिक तकनीक से ट्रेंड नर्सों से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, विशेषज्ञों का मानना रोजगार के अवसर बढ़ेंगे