Millitants killed in Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना ने की थी कार्रवाई
पाकिस्तान की सशस्त्र सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। डेरा इस्माइल खान इलाके में आतंकियों की मौजूदगी से जुड़ी खबरें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। यह जानकारी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से ARY न्यूज ने दी।
By Monika MinalEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2022 12:36 PM (IST)
खैबर पख्तूनख्वा, एएनआइ। पाकिस्तान की सशस्त्र सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान (Dera Ismail Khan, DIK) में इंटलीजेंस आपरेशन (IBO) के तहत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। डेरा इस्माइल खान इलाके में आतंकियों की मौजूदगी से जुड़ी खबरें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। यह जानकारी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से ARY न्यूज ने दी।
ISPR प्रवक्ता ने बताया, गोलीबारी के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इन मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। मार्च की शुरुआत में भी पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के बजौर जिले में चार आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि उस वक्त गोलीबारी में दो जवानों की भी मौत हो गई थी।
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को कहा था कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकवादियों को पनाह नहीं देने के लिए अफगान कार्यवाहक सरकार और अन्य पड़ोसियों के साथ काम करने जा रहा है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए। जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला किया गया। मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि टैंक जिले की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय सरकार के चुनावों में PTI ने बनाई बढ़त इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय सरकार के चुनाव में ‘जबरदस्त सफलता’ मिली है। प्रांत में 65 तहसील परिषदों के अध्यक्षों और महापौरों के पदों के लिए मतदान हुआ।