Submarine Missing: टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी पर बेटे के साथ सवार था पाकिस्तानी अरबपति, तलाश जारी
Submarine Missing टाइटैनिक का मलबा पर्यटकों को दिखाने के लिए गई एक पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता हो गई है। इस पनडुब्बी पर पाकिस्तान के एक व्यवसायी शहजादा दाऊद अपने बेटे सुलेमान के साथ सवार हैं। बता दें कि शहजादा दाऊद कराची मुख्यालय समूह एंग्रो के उपाध्यक्ष हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 21 Jun 2023 12:02 AM (IST)
कराची, एजेंसी। टाइटैनिक का मलबा पर्यटकों को दिखाने के लिए गई एक पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता हो गई है। उसमें सवार पर्यटकों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे, जिनमें पाकिस्तान के एक व्यवसायी भी शामिल हैं, जो अपने बेटे के साथ पनडुब्बी पर मौजूद थे।
शहजादा दाऊद और उनका बेटा था पनडुब्बी पर सवार
दरअसल, पाकिस्तानी व्यवसायी का नाम शहजादा दाऊद है। व्यवसायी के परिवार ने उनके पनडुब्बी पर होने की जानकारी दी है। परिवार के एक बयान में कहा है कि शहजादा दाऊद कराची मुख्यालय समूह एंग्रो के उपाध्यक्ष हैं। वह अपने बेटे सुलेमान के साथ जहाज पर सवार थे, जिसमें केवल 96 घंटे की ऑक्सीजन की आपूर्ति है।
पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार रहे शहजादा के पिता
बता दें कि एंग्रो कंपनी ऊर्जा, कृषि, पेट्रोकेमिकल्स और दूरसंचार में निवेश करती है। साल 2022 के अंत तक इस फर्म ने 350 बिलियन रुपये (1.2 बिलियन डॉलर) का रेवेन्यू की घोषणा की। शहजादा के पिता हुसैन दाऊद को पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में मीडिया के द्वारा कई बार सूचीबद्ध किया गया है।दाऊद फाउंडेशन बोर्ड में ट्रस्टी हैं शहजादा दाऊद
एंग्रो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी में शहजादा दाऊद के बारे में बताया गया है कि वह दाऊद फाउंडेशन बोर्ड में एक ट्रस्टी के रूप में भी काम करते हैं। इसमें बताया गया है कि उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन से शिक्षा हासिल की है।