Move to Jagran APP

अफगानिस्तान-पाक के बीच तोरखम सीमा खुलने के 1 दिन बाद फिर बंद, 5 दिन से फंसे हैं फल, सब्जियों से लदे 7000 ट्रक

पाकिस्तान के एक व्यापार संघ ने शुक्रवार को बताया कि फल सब्जियां और अंडे जैसी खराब होने वाली वस्तुओं सहित सामानों से लदे 7000 से अधिक ट्रक पिछले पांच दिनों से पाकिस्तान-अफगानिस्तान तोरखम सीमा पर फंसे हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान सरकार द्वारा क्रासिंग प्वाइंट को बंद कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 24 Feb 2023 09:51 PM (IST)
Hero Image
तोरखम सीमा व्यापार मार्ग को खोलने के कुछ घंटे बाद ही बंद कर दिया गया।
पेशवार, पीटीआइ। आतंकी संगठन टीटीपी के हमलों के चलते पाकिस्तान व तालिबान के रिश्ते सुधरते नहीं दिख रहे हैं। गुरुवार को तोरखम सीमा व्यापार मार्ग को खोलने के कुछ घंटे बाद ही बंद कर दिया गया। इससे खाद्य पदार्थों से लदे ट्रक फंस गए हैं। व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है।

पाकिस्तान के एक व्यापार संघ ने शुक्रवार को बताया कि फल, सब्जियां, जूस, पोल्ट्री और अंडे जैसी खराब होने वाली वस्तुओं सहित सामानों से लदे 7,000 से अधिक ट्रक पिछले पांच दिनों से पाकिस्तान-अफगानिस्तान तोरखम सीमा पर फंसे हुए हैं, क्योंकि पाकिस्तान सरकार द्वारा क्रासिंग प्वाइंट को बंद कर दिया गया है।

पाकिस्तान समझौते का पालन नहीं कर रहा

तोरखम सीमा पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के लिए प्रमुख व्यापारिक मार्ग है। अफगान शासन ने रविवार को तोरखम सीमा बंद कर दी थी। आरोप लगाया था कि पाकिस्तान समझौते का पालन नहीं कर रहा है वह वह अफगान मरीजों व उनके तीमारदारों को बिना दस्तावेज दिखाए पाकिस्तान में दाखिल नहीं होने दे रहा है।

बुधवार को ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल काबुल पहुंचा

बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल काबुल पहुंचा था। जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पर अंकुश लगाने व सीमा खोलने समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी थी। इसके बाद अफगानिस्तान ने तोरखम सीमा गुरुवार को खोल दी थी लेकिन अब पाकिस्तान ने इसे बिना कोई स्पष्टीकरण दिए बंद कर दिया है।