Move to Jagran APP

Toshakhana Case: तोशाखाना मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा, इमरान खान पर लगे भ्रष्टाचार के नए आरोप

Toshakhana Case पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक इमरान पर सत्ता में रहने के दौरान सरकारी उपहार कोष से संबंधित सात बेशकीमती घड़ियां और अन्य 10 महंगे उपहार अवैध रूप से अपने पास रखने और उन्हें बेचने का आरोप लगाया गया है।द एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र ने कहा है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी)ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के विरुद्ध तोशाखाना के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू की है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 19 May 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जवाबदेही निगरानी संस्था ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में नए आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के संस्थापक इमरान पर सत्ता में रहने के दौरान सरकारी उपहार कोष से संबंधित सात बेशकीमती घड़ियां और अन्य 10 महंगे उपहार अवैध रूप से अपने पास रखने और उन्हें बेचने का आरोप लगाया गया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र ने कहा है कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के विरुद्ध तोशाखाना के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू की है। एनएबी की जांच सात घडि़यों और हीरे एवं सोने के आभूषणों समेत 10 अन्य महंगे उपहारों के अवैध कब्जे और बिक्री पर केंद्रित है। इन उपहारों को कानूनी स्वामित्व प्राप्त किए बिना या तोशाखाना में जमा किए बिना बेचा गया था।

इमरान और बुशरा को मिली 14-14 वर्ष जेल की सजा

इससे पहले निर्वाचन आयोग द्वारा दाखिल कराए गए तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान और बुशरा को जवाबदेही अदालत दोषी ठहरा चुकी है। जवाबदेही अदालत ने जनवरी में इमरान और बुशरा को 14-14 वर्ष जेल की सजा सुनाई थी। बाद में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सजा निलंबित कर दी। 

यह भी पढ़ें- बुडापेस्ट के डेन्यूब नदी में हुआ बड़ा हादसा, मोटर बोट और एक क्रूज जहाज के बीच हुई जोरदार टक्कर; दो की मौत और पांच लापता