Move to Jagran APP

Pakistan Rain: पाकिस्तान में आसमान से बरस रही आफत! भारी बारिश से 37 लोगों की मौत, कई इलाके पूरी तरह तबाह

पिछले 2 दिनों से पाकिस्तान में लगातार बारिश जारी है।भारी बारिश की वजह से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गुरुवार रात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 03 Mar 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान में भारी बारिश ने मचाई तबाही (फाइल फोटो)
पीटीआई, पेशावर। ठंड के मौसम के साथ पाकिस्तान में भारी बारिश हो रही है। पाकिस्तान में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालात हो गई है। लगातार बारिश की वजह से अबतक 35 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पाकिस्तान में पिछले 48 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे पाकिस्तान में हुई बारिश के कारण कई घर ढह गए और कई इलाकों में भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं। यह भूस्खलन खासकर उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में हुआ है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गुरुवार रात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं।

इन जिलों में हुई भारी बारिश 

बताया गया कि पिछले 48 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर, स्वात, निचले दीर, मलकंद, खैबर, पेशावर, उत्तर, दक्षिण वजीरिस्तान और लक्की मारवात सहित दस जिलों में हुई मूसलाधार बारिश में 37 लोग घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री केपीके अली अमीन गंडापुर ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को इस महत्वपूर्ण घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और उनके नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा।

सैकड़ों लोग हुए घर से बेघर 

दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ के कारण तटीय शहर ग्वादर में पानी भर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे अधिकारियों को लोगों को निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ग्वादर में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए। बाढ़ का पानी घरों में घुसने से कई दर्जन मानव बस्तियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान ढह गए, जबकि कई सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुईं।

यह भी पढ़ें- Pakistan Politics: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए Shehbaz Sharif, दूसरी बार संभालेंगे सत्ता की कमान