TTP को अलकायदा, अफगान तालिबान का समर्थन; UN की रिपोर्ट में किया गया दावा
पाकिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम देने में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को अफगान तालिबान अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों से समर्थन मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को यह दावा किया गया है। पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार टीटीपी के प्रति अफगान तालिबान के उदासीन रवैये को लेकर इस्लामाबाद निराशा व्यक्त कर चुका है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम देने में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को अफगान तालिबान, अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों से समर्थन मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को यह दावा किया गया है।
सुरक्षा परिषद समिति को सौंपी रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
डॉन न्यूज ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह जानकारी अलकायदा, तालिबान निगरानी टीम की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति को सौंपी गई 33वीं रिपोर्ट से सामने आई है। पाकिस्तान के विरुद्ध प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीपीपी को मिल रहे सहयोग में न केवल हथियार और उपकरण शामिल हैं, बल्कि उसे सक्रिय बुनियादी समर्थन भी मिल रहा है।