मुल्तान की घटना पर TTP ने कहा, पाकिस्तान 'कसाइयों का देश'; जहां किसी को मानव जीवन की नहीं है परवाह
टीटीपी द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि इन लोगों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया और फिर उनके अंगों को निकालकर पैसे के लिए बेच दिया गया। हजारों पश्तून और बलूच सालों से गायब हो रहे हैं और इस तरह के भाग्य का सामना कर रहे हैं।
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Mon, 17 Oct 2022 12:33 PM (IST)
मुल्तान, एएनआइ। पिछले दिनों पाकिस्तान के मुल्तान शहर के एक अस्पताल की छत पर सैकड़ों सड़ी-गली लाशें मिली थीं। इस दिल दहला देने वाली घटना पर पाकिस्तान के लोगों के अंदर खासा रोष का माहौल देखा गया। कई राजनीतिक संगठनों ने भी शहबाज सरकार की जमकर आलोचन की। इस बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का कहना है कि इन अत्याचारों के पीछे सेना समेत पाकिस्तान सरकार की संस्थाएं शामिल हैं। टीटीपी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान 'कसाईयों का देश' है, जहां किसी को मानव जीवन की परवाह नहीं है, खासकर बलूच और पश्तूनों की।'
प्रतिबंधित समूह टीटीपी ने मुल्तान के एक अस्पताल में सैकड़ों शवों की खोज की निंदा की और कहा कि यह पाकिस्तानी सरकार और उसकी संस्था जैसे फ्रंटियर कॉर्प्स, सेना और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस का काम है।टीटीपी के बयान में कहा गया कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली नापाक (impure) है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान का बलूच और पश्तूनों के लिए कोई सही इरादा नहीं है।
यह भी पढ़ें : China CPC 2022: Xi Jinping को मिलेगा तीसरा कार्यकाल? कांग्रेस बदलाव नहीं, निरंतरता पर लगा सकती है मुहर
पैसो के लिए बेचे गए अंग: टीटीपी
टीटीपी द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि इन लोगों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया और फिर उनके अंगों को निकालकर पैसे के लिए बेच दिया गया। साथ ही कहा गया है कि हजारों पश्तून और बलूच सालों से गायब हो रहे हैं और इस तरह के भाग्य का सामना कर रहे हैं। टीटीपी ने दावा किया कि सड़ी हुई लाशें बलूच और पश्तूनों की थीं, जो जबरन गायब होने के शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: कामिकाजी ड्रोन से रूस ने किए कीव पर ताबड़तोड़ हमले, जानिए इस ड्रोन की खासियत