Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के दौरान दो छात्रों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच तलाशी अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को टैंक जिले के कोट आजम इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में वांछित आतंकवादी मारा गया। इसके साथ ही आठवीं कक्षा के दो छात्रों की भी मौत हो गई।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 24 Nov 2023 02:58 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी के दौरान दो छात्रों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और वांछित आतंकवादियों के बीच गोलाबारी हो गई। इस दौरान दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया तलाशी अभियान

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को टैंक जिले के कोट आजम इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में वांछित आतंकवादी मारा गया। वहीं, क्रॉस फायरिंग के दौरान फंसने से आठवीं कक्षा के दो छात्रों की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से एक सब-मशीन गन, गोला-बारूद, दो हथगोले और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: BRICS: पाकिस्तान ने ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए किया आवेदन, संगठन में छह और देश होंगे शामिल

आतंकी घटनाओं में इजाफा

बता दें कि पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसमें अलगाववादी समूह भी शामिल हैं। सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Pakistan News: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में हुई चार आतंकवादी घटनाएं, दो सैनिक सहित नौ लोगों की मौत

बलूचिस्तान प्रांत में चार आतंकी ढेर

बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन के दौरान उन्होंने पिस्तौल, ग्रेनेड और विस्फोटक उपकरण से लैस मोटरसाइकिल समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया है।