Move to Jagran APP

PAK Crisis: कंगाल पाकिस्तान की मदद को UAE तैयार, कर्ज की बढ़ाई मियाद; हाथ पसारने पर अतिरिक्त लोन भी मिला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बाद यूएई के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को दिए गए 2 बिलियन यूएस डॉलर के कर्ज की मियाद को बढ़ा दिया। साथ ही पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने के लिए भी तैयार हो गया है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 12 Jan 2023 06:33 PM (IST)
Hero Image
PAK Crisis: कंगाल पाकिस्तान की मदद को UAE तैयार, कर्ज की बढ़ाई मियाद
इस्लामाबाद, पीटीआई। संयुक्त अरब अमीरत (UAE) ने पाकिस्तान को दिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज की मियाद बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यूएई पाकिस्तान को एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त कर्ज भी देगा ताकि कंगाल पाकिस्तान मौजूदा आर्थिक हालातों का सामना कर सके।

अबू धाबी में हुई मुलाकात

अबू धाबी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। बयान में कहा गया कि यूएई के राष्ट्रपति पाकिस्तान को दिए गए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वर्तमान कर्ज की मियाद बढ़ाने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अतिरिक्त एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त कर्ज भी मुहैया कराएंगे।

अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच आपसी रिश्तों को लेकर बातचीत हुई। साथ ही भविष्य में व्यापार बढ़ाने, निवेश और ऊर्जा आदि क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए।

Pakistan Wheat Crisis: PoK में आटे की जबरदस्त किल्लत, आसमान छू रहे हैं जरूरी चीजों के दाम

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने मोहम्मद बिन जायद को पाकिस्तान की यात्रा पर आने का न्यौता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। ऐसे में जल्द पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।

पाकिस्तान ने फिर फैलाया हाथ

शहबाज शरीफ गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर यूएई गए। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करना था। इसके ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर गल्फ अमीरात की अपनी यात्रा पूरी करके वापस लौटे थे। यूएई की उनकी यात्रा सोमवार को हुई जिनेवा सम्मेलन के ठीक बाद हुई। इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान में आई बाढ़ के बाद पुनर्निमाण कार्य के लिए 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई थी।

'नेहरू से कहना, इस तरह मेरा दिल न तोड़े', इस संदेश के जरिये जिन्ना ने लगाई थी भारत के प्रधानमंत्री से गुहार

Pakistan: बढ़ते आतंकवाद से परेशान होकर दक्षिण वजीरिस्तान में लोग कर रहे हैं प्रदर्शन, 8000 दुकानें बंद