Move to Jagran APP

अफगानी आतंकवादी समूहों से निपटने में पाकिस्तान की मदद करेगा अमेरिका, बिलावल भुट्टो ने किया दावा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज दावा किया की अमेरिका पाकिस्तान की अफगानिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से लड़ने के लिए मदद करेगा। भुट्टो ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अमेरिका के दो वरिष्ठ सीनेटर से मुलाकात भी की है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 25 Dec 2022 03:50 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी।
इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान में अफगानिस्तान की ओर से हो रहे हमलों को रोकने के लिए अमेरिका सामने आया है।अमेरिका, पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है। यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कही। बता दें कि भुट्टो 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक वाशिंगटन में थे, जहां उन्होंने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 2023 में दिए जाने वाले सीमा सुरक्षा कोष को लेकर उन्होंने वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटरों से बातचीत की है और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

बजट में पैसा कराया गया है उपलब्ध

मीडिया को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा कि अमेरिका के दो वरिष्ठ सीनेटर न्यू जर्सी से बॉब मेनेंडेज और दक्षिण कैरोलिना से लिंडसे ग्राहम ने मुलाकात में बताया कि उन्हें सीमा सुरक्षा में पाक की मदद करने के लिए 2023 के बजट में पैसा उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि इससे पहले 19 दिसंबर को भी वाशिंगटन में एक ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था कि अफगानिस्तान स्थित आतंकवादी समूह प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में हाल के दिनों में हमले बढ़ाए हैं और इनसे निपटने के लिए इस्लामाबाद को वे मदद देंगे।

चुनौती का सामना करने के लिए मदद 

प्राइस ने इस दौरान कहा था कि वे पाकिस्तान के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि पाक को इस चुनौती का सामना करने में मदद मिल सके। प्राइस ने पाक को हर संभव मदद की पेशकश की थी। बता दें कि पाकिस्तान को सुरक्षा सीमा के लिए मदद देने के लिए अमेरिकी संसद में एक बिल तो सामने रखा गया लेकिन उसमें किसी खास धनराशि का उल्लेख नहीं था। लिहाजा, अमेरिका पाकिस्तान को कितना आर्थिक मदद देगा इसका पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

यह भी पढ़ें- Fact Check : भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ दुष्‍प्रचार के लिए सुनिधि चौहान के वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़