Move to Jagran APP

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता जारी, देश के सिंध प्रांत में फिर दो हिंदू लड़कियों का अपहरण

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। इन किशोरियों के अपहरण की रिपोर्ट जब उनकी मां ने लिखवानी चाही तो पाकिस्तानी पुलिस ने एफआइआर तक दर्ज करने से इन्कार कर दिया। अल्पसंख्यकों के खिलाफ ऐसी घटनाएं पाकिस्तान में आम बात हो चुकी है।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 20 Oct 2022 03:57 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता जारी
कराची, प्रेट्र: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। इन किशोरियों के अपहरण की रिपोर्ट जब उनकी मां ने लिखवानी चाही तो पाकिस्तानी पुलिस ने एफआइआर तक दर्ज करने से इन्कार कर दिया। देश के अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ ऐसी घटनाएं पाकिस्तान में आम बात हो चुकी है।

यह भी पढ़े: आतंक की ढाल चीन, उससे निपटने के लिए भारत को खुद को और सक्षम बनाने की आवश्‍यकता

पुलिस ने नहीं दर्ज की वारदात की रिपोर्ट

अपहृत हिंदू किशोरियों की मां ने बताया कि यह वारदात पिछले हफ्ते सुक्कूर के सलाह पाट क्षेत्र के नजदीक हुई जब दोनों अपने घर लौट रही थीं। उनकी एक बेटी की आयु 17 साल और दूसरी की 18 वर्ष है। उन्होंने बताया कि तीन लोग उनकी बेटियों को जबरन उठाकर ले गए। बेटियों ने जब प्रतिरोध किया तो उन लोगों ने उन दोनों को बुरी तरह पीटा भी था। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने से मना करने के बाद असहाय मां ने बुधवार को प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक भारत बना रहा एयरबेस, PM Modi ने रखी आधारशिला; पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब

पाकिस्तान में रोज की बात हुई जबरन इस्लाम कुबूल कराना

उन्होंने बताया कि पुलिस को नकाबपोश बदमाशों के नाम भी बताए लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब मैं अदालत से अपील करती हूं कि मेरी बेटियों को वापस ले आए। युवा हिंदू लड़कियों और बच्चियों का बलपूर्वक अपहरण और फिर उन्हें जबरन इस्लाम कुबूल कराना पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रोज की बात हो गई है। सिंध के आंतरिक इलाकों थार, उमेरकोट, मीरपुरखास, घोटकी और खैरपुर क्षेत्र हिंदुओं के इलाके हैं जहां हिंदू मजदूरों की बस्ती है।