Move to Jagran APP

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरा वाहन, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत

खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बरबटकोट क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। एआरवाई न्यूज ने इस घटना की जानकारी साझा की है। पुलिस ने पुष्टि की है कि पांचों लोग एक ही परिवार के थे तथा शवों को बरामद किया जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 11 Jun 2024 08:36 AM (IST)
Hero Image
खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरा वाहन

खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान)। खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बरबटकोट क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। एआरवाई न्यूज ने इस घटना की जानकारी साझा की है।

पुलिस ने पुष्टि की है कि पांचों लोग एक ही परिवार के थे, तथा शवों को बरामद किया जा रहा है।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन एक अन्य घटना में, रावलपिंडी मोटरवे पर एक टैंकर और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।

मोटरवे के प्रवक्ता ने भी हताहतों की पुष्टि की और कहा कि यह दुर्घटना साल्ट रेंज इलाके में हुई जहां एक गैस टैंकर एक कार से टकरा गया। इस टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि गैस टैंकर के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके कारण वह एक वाहन से टकरा गया।

एआरवाई न्यूज के अनुसार, मोटरवे के प्रवक्ता ने बताया कि गैस टैंकर रावलपिंडी से फैसलाबाद जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य पूरा किया।

घायल व्यक्तियों और शवों को क्रमशः चिकित्सा उपचार और कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 2024: आज से एक्शन मोड में दिखेंगे मोदी के 71 मंत्री, तुरंत चार्ज लेकर काम करने के दिए गए निर्देश

यह भी पढ़ें- Chandrababu Naidu Oath: चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, देश में बड़ा संदेश देने की तैयारी