Pakistan: अवैध दस्तावेजों के साथ पाक में रह रहे अफगानियों पर हो रही कार्रवाई, किए जा रहे निष्कासित
पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने शुक्रवार को कहा कि उन 10 अफगानों को भी निर्वासित किया जाएगा जो वैध रूप से रह रहे हैं लेकिन राजनीति में भाग ले रहे थे। पाकिस्तान सरकार ने दो महीने पहले देशव्यापी स्तर पर निष्कासन की कार्रवाई शुरू की। अफगानिस्तान में 1979 से 1989 के दौरान सोवियत कब्जे के दौरान भाग निकले अफगानों ने पाकिस्तान में शरण ली।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 05:00 AM (IST)
एपी, इस्लामाबाद। अवैध विदेशियों के विरुद्ध निष्कासन कार्रवाई शुरू होने के बाद पाकिस्तान में वैध दस्तावेज के बिना रहने वाले करीब 50 लाख अफगान स्वदेश लौट चुके हैं। पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने शुक्रवार को कहा कि उन 10 अफगानों को भी निर्वासित किया जाएगा जो वैध रूप से रह रहे हैं, लेकिन राजनीति में भाग ले रहे थे। पाकिस्तान सरकार ने दो महीने पहले देशव्यापी स्तर पर निष्कासन की कार्रवाई शुरू की।
अफगानिस्तान की आपत्ति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना शुरू होने के बाद पाकिस्तान ने कहा कि यह अभियान अफगानों के विरुद्ध नहीं है। अफगानिस्तान में 1979 से 1989 के दौरान सोवियत कब्जे के दौरान भाग निकले अफगानों ने पाकिस्तान में शरण ली।इसके बाद 2021 में अमेरिका और नाटो की वापसी के बाद तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और पांच लाख से अधिक अफगान भाग निकले। शुक्रवार को इस्लामाबाद में सरफराज ने कहा कि पिछले दो महीने में 4,82,000 अफगान स्वदेश लौटे हैं जिनमें से 90 प्रतिशत स्वेच्छा से गए हैं।
अवैध शरणार्थियों से पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरा : सेना प्रमुख
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि अवैध शरणार्थी देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने अवैध शरणार्थियों को निष्कासित करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया।