हमले में पूर्व प्रधानमंत्री को बचाने वाले शख्स से मिले इमरान खान, कहा- आप हो पाकिस्तान के 'हीरो'
गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था इसमें वे बाल-बाल बच गए। उनके पैर में गोलियां लग गईं थींं जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज हुआ और अब वे स्वस्थ हैं। अपनी जिंदगी बचाने वाले से मिलकर इमरान ने उन्हें देश का हीरो बताया।
By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Sat, 05 Nov 2022 04:54 PM (IST)
लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला किया गया, इसमें में बाल-बाल बच गए। इस हमले को नाकाम करने वाले शख्स के प्रति इमरान खान ने आभार जताया और उसे देश का 'हीरो' कहा। गुरुवार को इमरान खान की अगुवाई में एक विरोध रैली निकाली गई। इस दौरान ही उनपर दो बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।
हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को इमरान खान ने इब्तिसाम से मुलाकात की। इब्तिसाम ही वह शख्स है जिसने इमरान की जिंदगी बचाई और हमलावर को गिरफ्तार किया। इमरान खान का इलाज शौकत खानुम अस्पताल में किया गया। इमरान खान ने इब्तिसाम से कहा, 'आप पाकिस्तान के हीरो हो। आपने काफी हिम्मत दिखाई।'
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन ने इब्तिसाम को आटोग्राफ भी दे दिया। दूसरी ओर खान की पूर्व पत्नियों ने हमले की आलोचना की। क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली दो शादियां तलाक के साथ खत्म हुईं।
9 साल तक चली पहली शादी
उनकी पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी । वे ब्रिटिश अरबपति की बेटी हैं। यह शादी 9 साल चली। इसके बाद उन्होंने टीवी एंकर रेहम खान के साथ दूसरी शादी की जो दस माह तक चली। साल 2018 में खान ने तीसरी शादी अपने आध्यात्मिक गुरु बुशरा मेनका से की।