PM Modi Meets Putin: 'युद्ध नहीं, शांति से हो हर समस्या का समाधान', रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर कजान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ही रूस के कजान पहुंचे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मैं आपकी मित्रता गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
#WATCH | Russia: Prime Minister Narendra Modi meets and holds a bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin, in Kazan on the sidelines of the 16th BRICS Summit.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
(Source: Host Broadcaster) pic.twitter.com/FARmZH7T0U
शांति से हो रूस-यूक्रेन के संघर्ष का समाधान- PM मोदी
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Modi says, "I have been in constant touch with you on the subject of the ongoing conflict between Russia and Ukraine. As I have said earlier, we believe that the problems should be resolved in a peaceful… pic.twitter.com/YT8NwdNwMJ
— ANI (@ANI) October 22, 2024
मेरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं- PM मोदी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपकी मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध हैं। कजान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे।#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "I express my heartfelt gratitude for your friendship, warm welcome and hospitality. It is a matter of great pleasure for me to have the opportunity to visit a beautiful city like… pic.twitter.com/hLMRgjUaHb
— ANI (@ANI) October 22, 2024
हमारी परियोजनाएं विकसित हो रही हैं- राष्ट्रपति पुतिन
#WATCH | Kazan, Russia: At the bilateral meeting with Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says "The next meeting of the Intergovernmental Commission is scheduled for 12 December in New Delhi. Our projects are constantly developing. You have decided to… pic.twitter.com/tqY4BtPYFh
— ANI (@ANI) October 22, 2024
आज ही कजान पहुंचे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को रूस के कजान पहुंच चुके हैं।"PM Narendra Modi lands in the heritage city of Kazan, Russia. On arrival, the PM was warmly received by the Head of the Republic of Tatarstan Rustam Minnikhanov," tweets MEA spokesperson Randhir Jaiswal
— ANI (@ANI) October 22, 2024
(Source - Randhir Jaiswal/X) pic.twitter.com/MoAgoQ6Erl
रूसी समुदाय के कलाकारों ने किया नृत्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजान के होटल कॉर्स्टन में रूसी समुदाय के कलाकारों द्वारा किया गया नृत्य प्रदर्शन देखा। अपनी टीम के साथ प्रदर्शन करने वाली एक रूसी कलाकार ने कहा, हम बहुत उत्साहित और नर्वस थे, हमने इस नृत्य के लिए लगभग 3 महीने तक अभ्यास किया...लोग वास्तव में पीएम मोदी को पसंद करते हैं। उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि हम रोमांचक नर्तक हैं।भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी के स्वागत में होर्डिंग लगवाए हैं।#WATCH | PM Modi at BRICS, Kazan | A Russian artist who performed along with her team, says, "We were so excited and nervous, we rehearsed for this dance for nearly 3 months...The people really like PM Modi. He (PM Modi) said that we are exciting dancers." https://t.co/DZX3kOPKOS pic.twitter.com/Cf77kDuV1o
— ANI (@ANI) October 22, 2024
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्तूबर को रूस की यात्रा कर रहे हैं। यहां मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कजान में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कजान आने वाले ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। रूस में पढ़ रहे भारत के छात्रों ने कजान के होटल कॉर्स्टन में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में गीत गाया।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome as he lands in Kazan, Russia. He is here to attend the 16th BRICS Summit, being held under the Chairmanship of Russia.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
The Prime Minister is also expected to hold bilateral meetings with his counterparts from… pic.twitter.com/83Dxr7Zf3P
#WATCH | Students from India studying in Russia sing a welcome song as they await PM Modi's arrival at Hotel Korston, in Kazan.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
PM Narendra Modi is in Russia to attend the 16th BRICS summit (overall) and the first summit after the group expanded last year. He is also expected to… pic.twitter.com/gSyXMyCU1e
नहीं किया गया इंडिया शब्द का प्रयोग
कजान से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को भारत गणराज्य का प्रधानमंत्री लिखा गया है। रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने पोस्टर पर इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।मोदी ने मास्को से लगभग 900 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है, जो वैश्विक विकास एजेंडे से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, पिछले साल नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ब्रिक्स के विस्तार ने इसकी समावेशिता और वैश्विक भलाई के एजेंडे को बढ़ाया है।#WATCH | Russia: Visuals from Kazan; billboards put up by Indian diaspora to welcome PM Modi
— ANI (@ANI) October 21, 2024
Prime Minister Narendra Modi will visit Russia from 22-23 October 2024 at the invitation of Russian President Vladimir Putin, to attend the 16th BRICS Summit, which is being held in… pic.twitter.com/N5WHOl3Xrq