वेनेजुएला-कोलंबिया के बीच राजनयिक विवाद पर लगा विराम, आपसी सहयोग के लिए दोनों देशों ने बढ़ाया कदम
कोलंबियाई राजदूत अरमांडो बेनेडेट्टी ने वेनेजुएला पहुंचने के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से मुलाकात की। दोनों वेनेजुएला की राजधानी काराकास में मारियाफ्लोर्स पैलेस में एक-दूसरे से मिले और पुराने विवादों को खत्म करने के बारे में बात की।
By Arijita SenEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 12:23 PM (IST)
काराकास (वेनेजुएला), एजेंसी। वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) ने कोलंबिया के नव निर्वाचित राजदूत का स्वागत करने के लिए सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया था जहां वेनेजुएला और कोलंबिया (Colombia) की सरकार ने अपने बीच संबंध को सामान्य बनाने की दिशा में कदम उठाया। यह पद साल 2019 से राजनयिक विवाद के चलते खाली था।
कोलंबियाई राजदूत अरमांडो बेनेडेट्टी (Armando Benedetti) ने वेनेजुएला पहुंचने के बाद मादुरो से मुलाकात की। उन्हें देश के नए राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने पद के लिए नामित किया था। उन्होंने इस दौरान मादुरो के साथ पुराने विवाद को खत्म करने और उनकी सरकार के साथ नए संबंध स्थापित करने की कसम खाई।
2018 में रिश्ते ने लिया मोड़
मादुरो और बेनेडेट्टी वेनेजुएला की राजधानी काराकास (Caracas) में मारियाफ्लोर्स पैलेस में एक-दूसरे से मुलाकात की।मालूम हो कि साल 2018 में वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव हुए जिसमें निकोलस मादुरो दोबारा अपने छह साल के कार्यकाल के लिए चुने गए।
इस दौरान उनके कई प्रतिद्वंद्वियों ने इस चुनाव को धोखा मानते हुए इसे खारिज करने की मांग की थी और कहा था कि चुनाव फिर से कराए जाएं। इनमें से एक अमेरिका का मजबूत सहयोगी वेनेजुएला भी था। हालांकि, उस दौरान मादुरो अपने पद पर बने रहने में कामयाब रहे थे।