Move to Jagran APP

'खतरा आने से पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग', रूस में बाढ़ का कहर; 2 गांवों को कराया गया खाली

रूस के कुर्गन क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। समाचार एजेंसी ने कुर्गन के उत्तर-पूर्व में स्थित टूमेन क्षेत्र की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि वहां के दो गांवों को खाली कराया जा रहा है क्योंकि अधिकारियों को डर है कि इस क्षेत्र को इशिम नदी से खतरा हो सकता है। पूरे रूस में 14000 से अधिक घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
रूस में बाढ़ का कहर (Image: AFP)
मास्को, रायटर। रूस के कुर्गन क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। वहां के गवर्नर ने लोगों से अपील की है कि हालात और बिगड़ने से पहले वह बाढ़ग्रस्त इलाके से बाहर निकल आएं।

गवर्नर वादिम शुमकोव ने टेलीग्राम पर लिखा टोबोल नदी के जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। यह 17.45 फीट तक पहुंच गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुबह होने से पहले जरूरी कागजात, मूल्यवान चीजें लेकर खतरा आने से पहले उस जगह से निकल जाएं और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।

गांवों को कराया जा रहा खाली

एक समाचार एजेंसी ने कुर्गन के उत्तर-पूर्व में स्थित टूमेन क्षेत्र की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि वहां के दो गांवों को खाली कराया जा रहा है क्योंकि अधिकारियों को डर है कि इस क्षेत्र को इशिम नदी से खतरा हो सकता है।

रूस के आपातकालीन मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा गया है कि पूरे रूस में 14,000 से अधिक घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। कजाकिस्तान में भी पेट्रोपावलोव्स्क शहर में 1,000 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। 4,500 से अधिक लोगों को अबतक निकाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में सरबजीत सिंह के हत्यारे का खात्मा, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें: Iran Israel War में ब्रिटेन की एंट्री? पीएम ऋषि सुनक ने मीडिया के सामने किया ईरान के ड्रोन मारने का दावा