Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरफोर्स वन vs पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन: कौन है 'रियल बीस्ट'? शाही महल से कम नहीं है रूसी राष्ट्रपति का प्लेन

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:37 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन दुनिया के सबसे सुरक्षित और आलीशान विमानों में गिने जाते हैं। ये हवाई जहाज चलते-फिरते कमांड सेंटर हैं। फ्लाइंग क्रेमलिन में लेदर फर्नीचर गोल्ड डिजाइन और एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं तो वहीं एयरफोर्स वन में प्रेसिडेंशियल सुइट और एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम मौजूद है।

    Hero Image
    फ्लाइंग क्रेमलिन बनाम एयर फोर्स वन जानिए पुतिन और ट्रंप के विमानों में क्या है खास (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भी किसी विदेश यात्रा पर निकलते हैं तो चर्चा उनके प्लेन की खूब होती है। अमेरिका का एयरफोर्स वन और रूस का फ्लाइंग क्रेमलिन दुनिया के सबसे सुरक्षित और लग्जरी विमानों में गिने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सिर्फ हवाई जहाज नहीं, बल्कि चलते-फिरते मोबाइल कमांड सेंटर हैं। दोनों प्लेन अपनी-अपनी ताकत, तकनीक और शाही सुविधाओं की वजह से अक्सर तुलना में आ जाते हैं।

    फ्लाइंग क्रेमलिन: पुतिन का हवाई किला

    • यह विमान बाहर से आम एयरलाइनर जैसा दिखता है, लेकिन अंदर से बेहद शानदार और सुरक्षित है।
    • इसमें लेदर फर्नीचर, गोल्ड डिजाइन, प्राइवेट ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम, गेस्ट लाउंज, डाइनिंग हॉल, मिनी जिम और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं हैं।
    • इसमें चार इंजन हैं और यह बिना रुके 13 हजार 500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।
    • इसकी स्पीड करीब 900 किलोमीटर प्रति घंटा है।
    • पुतिन के विमान में एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, रडार के पकड़ में न आए इसलिए खास कोटिंग भी की गई है।
    • इस प्लेन के साथ फाइटर जेट्स की एस्कॉर्ट टीम भी रहती है। यानी इसे गिराना लगभग नामुमकिन माना जाता है।
    • पुतिन के लिए इल्युशिन Il-96 का एडवांस्ड हाईटेक वर्जन Il-96-300PU तैयार किया गया है।

    एयरफोर्स वन: अमेरिकी राष्ट्रपति का फ्लाइंग पेंटागन

    • यह बोइंग VC-25 (747-200B का मॉडिफाइड वर्जन) है।
    • इसे फ्लाइंग पेंटागन भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें राष्ट्रपति के साथ अमेरिकी सेना के बड़े अधिकारी भी सफर करते हैं।
    • यह विमान तीन मंजिला है और करीब 4 हजार वर्गफुट एरिया में फैला हुआ है।
    • इसमें 102 लोग बैठ सकते हैं, प्रेसिडेंशियल सुइट, ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम और फैमिली स्पेस होता है।
    • एयरफोर्स वन एक बार में 12 हजार किलोमीटर की उड़ान भर सकता है और हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा भी है।
    • इसमें सबसे एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम है ताकि राष्ट्रपति कहीं से भी अपनी सेना को आदेश दे सकें।
    • इस विमान के साथ एक कार्गो विमान भी चलता है जिसमें राष्ट्रपति की बुलेटप्रूफ कार 'द बीस्ट', हेलीकॉप्टर और सुरक्षा उपकरण होते हैं।

    दोनों प्लेन के बीच का फर्क

    एयरफोर्स वन 70 मीटर लंबा है, जबकि पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन 55 मीटर लंबा है। हालांकि, पुतिन का विमान बिना रुके 13 हजार किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है और एयरफोर्स वन 12 हजार किलोमीटर तक बिना रुके उड़ान भर सकता है। लेकिन हवा में फ्यूल भरने से एयरफोर्स वन की सीमा बढ़ जाती है।

    'भारत कोई स्कूली बच्चा नहीं, बल्कि...', अमेरिकी पत्रकार ने ही 'ट्रंप टैरिफ' की निकाल दी हवा