'गाजा में इजरायल के जमीनी हमले में बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जाएंगी', बोले- रूसी राष्ट्रपति पुतिन
Israel Palestine War रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण खूनी संघर्ष को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल द्वारा जमीनी ऑपरेशन के बाद बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जाएंगी। पुतिन ने जोर देकर कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि हमें रक्तपात को रोकना है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 13 Oct 2023 04:07 PM (IST)
रायटर्स, बिश्केक। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण खूनी संघर्ष को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल द्वारा जमीनी ऑपरेशन के बाद बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जाएंगी। पुतिन ने जोर देकर कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि हमें रक्तपात को रोकना है।
युद्ध के बीच इजरायल की सेना ने शुक्रवार को गाजा शहर में रह रहे 10 लाख से अधिक नागरिकों को, 24 घंटे के भीतर दक्षिण में जाने को कहा। दरअसल, इजरायल अब हमास के ऊपर हवा के बाद जमीना हमले की तैयारी कर चुका है। इजरायल की सेना ने जमीनी हमला करने से पहले भारी मात्रा में टैंक एकत्रिक कर लिए हैं।