Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: क्रेमलिन ने अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बातचीत पर टिप्पणी से किया इनकार

क्रेमलिन ने सोमवार को वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि अमेरिकी अधिकारी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर और इसे आगे बढ़ाने से रोकने के लिए शीर्ष रूसी अधिकारियों के साथ गोपनीय तरीके से बातचीत की है।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Mon, 07 Nov 2022 05:03 PM (IST)
Hero Image
क्रेमलिन ने अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बातचीत पर टिप्पणी से किया इनकार।
मास्को, रायटर्स। क्रेमलिन ने सोमवार को वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि अमेरिकी अधिकारी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर और इसे आगे बढ़ाने से रोकने के लिए शीर्ष रूसी अधिकारियों के साथ गोपनीय तरीके से बातचीत की है।

बता दें कि वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों के साथ बातचीत की है। ताकि यूक्रेन में युद्ध को बढ़ने और परमाणु हथियार की ओर बढ़ने के जोखिम को कम किया जा सके।

रिपोर्ट पर क्रेमलिन ने टिप्पणी से किया इनकार

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने मीडिया से कहा, 'हम इस रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।' उन्होंने कहा, ' मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि कुछ रिपोर्ट्स में सच्चाई है, लेकिन अधिकतर खबरें सिर्फ अटकलें हैं। उन्होंने पत्रकारों को व्हाइट हाउस या पब्लिकेशन से संपर्क करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रूस हमेशा से बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन कीव द्वारा रूस के साथ वार्ता करने से इनकार करने के कारण हम बातचीत करने में असमर्थ है।

'अमेरिका ने की रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत की पहल'

दमित्री पेसकोव ने कहा कि हाल के महीनों में अमेरिका और रूसी अधिकारियों के बीच कुछ उच्च-स्तरीय बातचीत को सार्वजनिक किया गया है, क्योंकि वाशिंगटन ने जोर देते हुए कहा है कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर मास्को और कीव के बीच वार्ता होनी चाहिए।

अमेरिकी और रूसी अधिकारी की बातचीत की खबर

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शुक्रवार को कीव की यात्रा पर गए थे। उन्होंने यूक्रेन को अमेरिकी समर्थन देने के लिए दृढ़ और मजबूत संकल्प व्यक्त किया। इसी दौरान, वाल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी अधिकारी ने युद्ध को आगे बढ़ने से रोकने के संबंध में रूसी अधिकारियों से बातचीत की है, हालांकि बातचीत पहले से तय नहीं थी और वार्ती गोपनीय तरीके से हुई है।

ये भी पढ़ें: यूक्रेनी गोलाबारी में नोवा काखोव्का बांध क्षतिग्रस्त, कम हुआ पानी तो यूक्रेन को होगी भारी परेशानी

ये भी पढ़ें: जेलेंस्की ने और अधिक रूसी हमले की जताई आशंका, मेयर ने नागरिकों से कीव छोड़ने का किया आग्रह