Moscow Explosion: मास्को के पास फैक्ट्री में हुआ जोरदार विस्फोट, 45 घायल; रूस पर ड्रोन हमलों की बढ़ी घबराहट
मास्को के उत्तर में रूस के सुरक्षाबलों के लिए आप्टिकल उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार रात हुए विस्फोट में 45 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की डोनेस्क क्षेत्र में यूक्रेन की गोलाबारी में एक बच्चे की मौत हो गई व दो अन्य घायल हैं। फैक्ट्री में विस्फोट को रूसी मीडिया ने ड्रोन हमला बताया।
रूस ने क्या कुछ कहा?
यूक्रेन की डोनेस्क क्षेत्र में यूक्रेन की गोलाबारी में एक बच्चे की मौत हो गई व दो अन्य घायल हैं। फैक्ट्री में विस्फोट को रूसी मीडिया ने ड्रोन हमला बताया लेकिन रूसी अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।
कहां हुआ था धमाका?
अधिकारियों ने कहा कि फैक्ट्री नियमों के उल्लंघन को लेकर जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। राजधानी मास्को के आसपास के क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव के अनुसार, जागोर्स्क आप्टिक्स निर्माण संयंत्र के मैदान में यह विस्फोट आतिशबाजी के भंडारण वाले गोदाम में हुआ। वोरोब्योव ने कहा,कंपनी ने भंडारण के लिए गोदाम किराये पर दिया था, लेकिन बाद में दावा किया कि संयंत्र खुद ही ज्यादातर आतिशबाजी बनाने का सामान तैयार कर रहा था।
'दो मंजिला इमारत हुई क्षतिग्रस्त'
यूक्रेन द्वारा तोपों से की गई गोलाबारी में दो मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।