Move to Jagran APP

Moscow Hotel Fire: मास्को के होटल में लगी भीषण आग, दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत; नौ घायल

रूस की राजधानी मास्को में मंगलवार देर रात एक बहुमंजिला इमारत स्थित होटल में भीषण आग लग गई। इमारत में आग लगने से दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं आग लगने से नौ लोग घायल हैं। Photo- AP

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 05:12 AM (IST)
Hero Image
मास्को के होटल में लगी भीषण आग, दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत।
मास्को, रायटर्स। रूस की राजधानी मास्को में मंगलवार देर रात एक बहुमंजिला इमारत स्थित होटल में भीषण आग लग गई। इमारत में आग लगने से दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, आग लगने से नौ लोग घायल हैं। रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने मंगलवार देर इसकी जानकारी दी।

200 लोगों को निकाला गया बाहर

मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कहा कि आग में नौ लोग घायल हो गए और 200 लोगों को इमारत से निकाला गया। उन्होंने बताया कि बहुमंजिला इमारत में एक होटल है, जहां से लोगों को निकाला गया। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

आग लगने के पीछे आपराधिक मामला

जांच समिति ने कहा कि आग लगने के पीछे आपराधिक मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर आग लगी थी। रूसी एजेंसियों ने बताया कि मास्को के तगांस्की जिले में 41 साल पुरानी इमारत में निचली मंजिलों पर होटल के साथ-साथ ऊपरी मंजिलों पर अपार्टमेंट हैं, जहां आग लगी थी।

यह भी पढ़ें: चीन और अमेरिका के शहरों को क्लाइमेट चेंज से खतरा सबसे ज्यादा, तीसरे नंबर पर भारत

यह भी पढ़ें: Fact Check: मंदिर में पूजा करते दिख रही महबूबा मुफ्ती की यह फोटो करीब सात साल पुरानी है, भ्रामक दावे के साथ हो रही शेयर