Moscow: रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान में लगी भीषण आग, बहुमंजिला इमारत से लोग कूदे, हादसे में 8 लोगों की मौत
रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान के आठ मंजिले भवन में लगी आग से बचने के लिए कूद गए दो लोगों समेत आठ की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया है कि कूदने वाले दो के अलावा छह लोगों की झुलसने से मौत हुई है। मास्को स्थित भवन काले धुएं में घिरा था और उसकी दीवारों से आग की लपटें उठ रही थीं।
मास्को, रॉयटर्स। रूसी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान के आठ मंजिले भवन में लगी आग से बचने के लिए कूद गए दो लोगों समेत आठ की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया है कि कूदने वाले दो के अलावा छह लोगों की झुलसने से मौत हुई है। मास्को स्थित भवन काले धुएं में घिरा था और उसकी दीवारों से आग की लपटें उठ रही थीं।
भवन के ऊपरी मंजिलों में कुछ लोग फंस गए थे जिन्हें बचाया नहीं जा सका। सबसे ऊपर वाली मंजिल से एक व्यक्ति जान बचाने के लिए कूद गया और उसकी जान चली गई। बुरी तरह झुलस गया दूसरा व्यक्ति ऊपरी मंजिल से गिर गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी।