PM Modi Russia Visit: 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन मास्को में प्रधानमंत्री के साथ करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर रूस के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम आज मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की लगभग पांच वर्षों में पहली रूस यात्रा है और फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है।
रॉयटर्स, मास्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिनों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार यानी आज मास्को में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमने-सामने वार्ता करेंगे। मोदी दो दिवसीय अपने यात्रा पर शाम तक रूस की राजधानी मास्को पहुंचेंगे।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक समाचार ब्रीफिंग में बताया कि पुतिन और मोदी शाम को अनौपचारिक रूप से मिलेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बातचीत होगी। दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हो सकती है। भारत दोनों देशों से बार-बार शांति की अपील कर चुका है।