Move to Jagran APP

Alexei Navalny: 11 कदमों में खत्म होने वाली काल कोठरी और एकांत कारावास, पुतिन विरोधी के कुछ यूं गुजरे थे आखिरी हफ्ते

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवलनी की शुक्रवार को मौत हो गई। वह उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे थे और उन्हें आर्कटिक सर्कल के ऊपर एक जेल कॉलोनी में रखा गया था। जीवन के आखिरी हफ्तों में अपने वकील की मदद से उन्होंने कुछ पोस्ट साझा किए थे जिसमें उन्होंने आपबीती बताई थी।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 17 Feb 2024 04:08 PM (IST)
Hero Image
पुतिन विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत (फोटो: एएफपी)
एएफपी, मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवलनी की शुक्रवार को मौत हो गई। वह उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे थे और उन्हें 'आर्कटिक सर्कल' के ऊपर एक जेल कॉलोनी में रखा गया था। नवलनी को सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता था। संघीय जेल सेवा ने एक बयान में बताया कि नवलनी को शुक्रवार को टहलने के बाद तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

अपने वकीलों के माध्यम से भेजे गए मैसेज के जरिए उन्होंने आशावादी और हल्के-फुल्के लहजे में सोशल मीडिया पर नियमित रूप से पोस्ट किया था। ऐसे में हम नवलनी की जुबानी उनके आखिरी हफ्तों के कुछ मैसेज से आपको रूबरू करा रहे हैं।

'हो हो हो'

  • नवलनी ने 26 दिसंबर को अपनी नई आर्कटिक जेल कॉलोनी से अपना पहला मैसेज पोस्ट किया था, जो मॉस्को के करीब अपनी पूर्व जेल से स्थानांतरित होने के बाद हफ्तों तक गायब रहे थे।
  • नवलनी ने यमल-नेनेट्स के साइबेरियाई क्षेत्र में बर्फीली आईके-3 जेल कॉलोनी में अपने आखिरी कुछ हफ्ते बिताए थे। यह जेल मॉस्को से तकरीबन दो हजार किमी दूर है।
  • नवलनी ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं आपका नया दादा फ्रॉस्ट हूं'।
  • नवलनी ने पारंपरिक रूसी शीतकालीन कोट, टोपी और जूते का जिक्र करते हुए कहा, मेरे पास एक ट्यूलप और एक उशांका है। जल्द ही मेरे पास वैलेंकी भी होगी।
  • 'मैं अब आर्कटिक सर्कल के ऊपर रहता हूं... लेकिन मैं 'हो-हो-हो' नहीं कहता, मैं 'ओह-ओह-ओह' कहता हूं। जब मैं खिड़की से बाहर देखता हूं, जहां पहले रात होती है, फिर शाम होती है और फिर से रात होती है।'
  • पुतिन विरोधी नवलनी ने कहा कि वह मॉस्को के करीब मध्य व्लादिमीर क्षेत्र में अपनी पिछली जेल से 20 दिनों की यात्रा से थक गए थे।
  • 'मेरे बारे में चिंता मत करो, सब कुछ ठीक है। मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार मैं यहां पहुंच गया।'
  • 'लियोनार्डो डिकैप्रियो के बारे में सोच रहा हूं।'
  • नवलनी ने कुछ हफ्ते क्वारंटीन में रहने के बाद नई आर्कटिक जेल में अपने हालात के बारे में अधिक जानकारी साझा की।
  • 47 वर्षीय नवलनी ने कहा, 'यह विचार कि पुतिन इस बात से खुश थे कि उन्होंने मुझे सुदूर उत्तर में एक बैरक में डाल दिया है और वे मुझे एकांत कारावास में डालना बंद कर देंगे... नासमझी थी।'
  • जेल अधिकारियों ने उनसे कहा- 'दोषी नवलनी ने अपना परिचय सही तरीके से देने से इनकार कर दिया।' एकांत कारावास में सात दिन।
  • जेल में अपने तीन साल के दौरान नवलनी ने 300 से अधिक दिन एकांत कारावास में या दंड कक्ष में बिताए।
  • जेल प्रोटोकॉल के छोटे-मोटे उल्लंघनों के लिए उन्हें 27 मौकों पर वहां जाने का आदेश दिया गया था।
  • नवलनी ने सुबह साढ़े छह बजे घने अंधेरे में रोजाना टहलने की अनुमति मिलने पर कहा, 'मैंने खुद से वादा किया था कि मैं किसी भी मौसम में बाहर जाऊंगा।'
यह भी पढ़ें: प्लेन में दिया गया जहर और 19 साल की कैद; कौन थे एलेक्सी नवलनी जिन्होंने पुतिन की नाक में किया था दम

महज 11 कदम में खत्म हो जाता था नवलनी का सेल

  • उनका सेल 'दीवार से दीवार तक महज 11 कदम' का था।
  • उन्होंने 9 जनवरी को एक पोस्ट में कहा था, 'माइनस 32 (सेल्सियस) से अधिक ठंड कभी नहीं हुई। ऐसे तापमान में भी आप आधे घंटे से ज्यादा चल सकते हैं।
  • 'आज मैं टहल रहा था, ठिठुर रहा था और लियोनार्डो डिकैप्रियो और द रेवेनेंट में मरे हुए घोड़े के साथ उनकी रणनीति के बारे में सोच रहा था'

'मैं रूसी हूं'

  • नवलनी नियमित रूप से जेल की दिनचर्या का मजाक भी उड़ाते थे।
  • नवलनी ने 22 जनवरी को बताया था कि आईके-3 में जेल वार्डन सुबह पांच बजे रूसी राष्ट्रगान बजाने के लिए सभी को जगाते थे।