Move to Jagran APP

Russia-Ukraine: रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के क्षेत्र में दागे ड्रोन, रूसी हवाई अड्डे और काला सागर तट को बनाया निशाना

रूस-यूक्रेन ने रूसी हवाई अड्डे और काला सागर तट को निशाना बनाकर कई ड्रोन हमले किए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण-पश्चिमी रूस के तीन क्षेत्रों में रात भर में कम से कम 35 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया। वहीं यूक्रेन के दक्षिणी काला सागर तट पर एक प्रमुख बंदरगाह ओडेसा के पास रात में एक नागरिक की मौत हो गई।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 17 Dec 2023 06:18 PM (IST)
Hero Image
रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के क्षेत्र में दागे ड्रोन (Image: Jagran Graphic)
एपी, कीव। पिछले 1 साल से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। अभी तक दोनों देशों के बीच के हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे है।

इस बीच रूस और यूक्रेन ने रविवार (17 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन एक-दूसरे के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से एक ने स्पष्ट रूप से एक रूसी सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया। वहीं, काला सागर के पास एक यूक्रेनी नागरिक के घर पर ड्रोन का मलबा गिरने से उसकी मौत हो गई।

35 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया

रूसी रक्षा मंत्रालय ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण-पश्चिमी रूस के तीन क्षेत्रों में रात भर में कम से कम 35 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया। क्रेमलिन की आलोचना करने वाले एक रूसी टेलीग्राम चैनल के अनुसार, यूक्रेन में इस्तेमाल होने वाले बमवर्षक विमानों की मेजबानी करने वाला एक रूसी हवाई अड्डा भी निशाने पर था। टेलीग्राम ने कम ऊंचाई वाले आवासों के ऊपर उड़ते हुए ड्रोन के छोटे वीडियो पोस्ट किए है। इसमें दावा किया गया कि यह रूसी शहर मोरोजोवस्क है, जिसका हवाई अड्डा रूस की 559वीं बॉम्बर एविएशन रेजिमेंट का घर है।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

रूस के रोस्तोव प्रांत के गवर्नर वसीली गोलूबेव ने अलग से मोरोजोव्स्क और पश्चिम में एक अन्य शहर के पास 'बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों' की सूचना दी, लेकिन हवाई अड्डे का उल्लेख नहीं किया। गोलूबेव ने कहा कि अधिकांश ड्रोन मार गिराए गए और कोई हताहत नहीं हुआ।

इसके अलावा रविवार की सुबह, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी और पश्चिमी यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा रात भर लॉन्च किए गए 20 ईरानी-निर्मित ड्रोनों को मार गिराया, साथ ही देश के कब्जे वाले दक्षिण से लॉन्च की गई एक एक्स-59 क्रूज मिसाइल को भी मार गिराया। यूक्रेन की सेना ने कहा कि यूक्रेन के दक्षिणी काला सागर तट पर एक प्रमुख बंदरगाह ओडेसा के पास रात में एक नागरिक की मौत हो गई, जब नष्ट किए गए ड्रोन के अवशेष उसके घर पर गिर गए।

31 में से 30 ड्रोन को मार गिराया

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को कहा कि उसकी विमान भेदी इकाइयों ने क्रीमिया प्रायद्वीप पर 32 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया, जिसे मॉस्को ने 2014 में यूक्रेन से छीन लिया था। यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को कहा कि उसने रूस द्वारा 11 यूक्रेनी के खिलाफ लॉन्च किए गए 31 में से 30 ड्रोन को मार गिराया था। जून में शुरू हुए यूक्रेनी जवाबी हमले के बावजूद किसी भी पक्ष को ज्यादा बढ़त नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: US Presidential Election: 'हमारे देश के खून में घोला जा रहा जहर', प्रवासियों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का भड़काऊ बयान

यह भी पढ़ें: Rishi Sunak: 'यूरोपीय देशों में अवैध प्रवासियों की एंट्री पर लगे रोक, वरना...', ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जताई चिंता